Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Lenovo Q-Series Monitor: अगर आप भी एक बड़ा एलईडी खरीदना चाहते हैं जो कि आपके बजट में हो, तो आज हम आप लोगों के लिए एक बहुत ही शानदार डील लेकर आए हैं। जी हां, दोस्तों आज हम आपको Lenovo Q-Series Monitor पर मिल रहे बंपर डिस्काउंट के बारे में बताने वाले हैं। दरअसल, Lenovo Q-Series Monitor 24 इंच IPS डिस्प्ले वाली LED को अमेजॉन पर मात्र 616 रुपए में खरीदने का बहुत ही तगड़ा मौका दिया जा रहा है तो चलिए बिना किसी देरी के इस एलईडी पर मिल रहे सभी ऑफर्स के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
Lenovo Q-Series Monitor: शानदार डिस्काउंट
दरअसल, Lenovo कंपनी की इस 24 इंच IPS डिस्प्ले वाली LED की मार्केट में असली कीमत 20,890 रुपए रखी गई है लेकिन अगर आप इसे अमेजॉन से खरीदते हैं तो आपको इस LED पर 38% का डिस्काउंट मिल रहा है यानी कि यह मॉनिटर आपको केवल 12,899 की कीमत में दिया जा रहा है। इसके साथ ही अगर आप इस मॉनिटर को अमेजॉन से खरीदते हैं तो आपको इस पर ₹300 का कूपन डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
Lenovo Q-Series Monitor: EMI ऑफर
इतना ही नहीं अगर आप लेनोवो कंपनी के इस मॉनिटर को EMI पर खरीदना चाहते हैं तो आपको यह मॉनिटर मात्र 616 रुपए की No Cost EMI पर दिया जा रहा है इसके अलावा अगर आप इस मॉनिटर को खरीदते समय HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको इस पर 1,500 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है लेकिन आपको बता दें कि यह डिस्काउंट आपको तभी मिलेगा जब आप कम से कम 5,000 रुपए की खरीदारी करते हैं।
यह भी पढ़ें:Oppo A1 Pro 5G : ओप्पो का 108Mp कैमरा और 8GB रैम वाला 5G स्मार्टफोन सभी की धज्जियां उड़ाने आ रहा है जल्द लांच
होगा भारत में
Lenovo Q-Series Monitor: स्पेसिफिकेशंस
इस मॉनिटर के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें आपको 75Hz रिफ्रेश रेट और 1920×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 24 इंच की एक बड़ी FHD IPS डिस्प्ले देखने को मिलती है। इस LED में 300nits ब्राइटनेस के साथ 16 मिलियन से भी ज्यादा कलर्स की क्षमता दी गई है। इस Monitor को अमेजॉन पर Raven Black कलर में उपलब्ध कराया गया है। स्पेशल फीचर्स के तौर पर इसमें फ्लिपर फ्री बिल्ट इन स्पीकर मिल जाते हैं। इस मॉनिटर के साथ आपको 3 साल की ऑनसाइट वारंटी भी दी जाती है।