Jio Ka Number Kaise Nikale | इन 9 तरीकों से जिओ का नंबर निकाले

Whatsapp Channel
Telegram channel

Jio Ka Number Kaise Nikale: यदि आप जानना चाहते हो कि जियो सिम का मोबाइल नंबर कैसे निकाले, तो हम आपको बताएंगे कि आप अपने Jio Sim Ka Number Kaise Nikale. आप सब जानते होंगे कि आज के समय में जिओ दुनिया की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। भारत में इसके 42.62 Crore से भी अधिक जिओ सिम यूजर है।

हर दिन बहुत सारे यूज़र Jio Sim को खरीदते हैं और अनलिमिटेड कॉल और Data का उपयोग करते हैं। जब भी हमको अपना नंबर किसी व्यक्ति को देना होता है किसी रिलेटेड को देना होता है या अपने जिओ नंबर पर रिचार्ज कराना होता है तो हमको अपने जिओ नंबर याद नहीं रहते हैं।

यदि आप अपने जिओ नंबर भूल गए हैं तो हम आपको बताएंगे कि आप Jio Number Kaise Nikale. तो आज मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाला हूं जिसकी मदद से आप अपने Jio Ka Number आसानी से पता कर सकते हो। निचे हमने जिओ सिम के नंबर कैसे निकाले के बारे में 9 तरीके बताए हैं उनकी मदद से आप अपने जिओ नंबर निकाल सकते हैं।

इन 9 तरीकों से जिओ का नंबर निकाले (Jio Ka Number Kaise Nikale)

हम आपको बता दें की जिओ नंबर पता करने के बहुत सारे तरीके हैं जैसे कि Jio App, 1299 पर कॉल करके, दोस्त के द्वारा पता कर सकते हैं, व्हाट्सएप की सेटिंग में जाकर, मोबाइल की सेटिंग में जाकर आप बड़ी ही आसानी से अपने खुद के जिओ मोबाइल नंबर देख सकते हैं।

हमने नीचे इन सभी तरीकों के बारे में फुल डिटेल से बताया है-

1. Jio App के माध्यम से Jio Ka Number Kaise Nikale

आप सब जानते ही होंगे कि अधिकांश लोग Jio के सिम को यूज करते हैं और साथ में Jio App को भी इंस्टॉल करते हैं। यदि आपके पास जिओ ऐप है तो आप बड़ी आसानी से अपना जिओ नंबर पता कर सकते हैं। यदि आपके मोबाइल में Jio ऐप इंस्टॉल नहीं है तो आप जिओ ऐप की मदद से नंबर पता नहीं कर सकते हैं क्योंकि उसके लिए आपको अपना जिओ नंबर पता होना चाहिए।

फिर आप Jio App पर रजिस्टर कर सकते हैं यदि आपके पास जिओ ऐप नहीं है तो हम आपको नीचे और तरीके बताएंगे उसकी मदद से आप बड़ी आसानी से जिओ नंबर पता कर सकते हैं। यदि आपके पास Jio App है तो आपको हम Jio App की कुछ स्टेप बताएंगे उसके सहायता से आप बड़ी आसानी से Jio Number पता कर सकते हैं-

Step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में जिओ ऐप ओपन करना होगा।

Step 2. जैसे आप जियो ऐप ओपन करते हैं तो आपके सामने आपका जिओ नंबर दिखाई देगा।

Jio Ka Number Kaise Nikale
Jio Ka Number Kaise Nikale

आप जियो ऐप की मदद से आप अपना नंबर देखने के साथ-साथ आप अपना डेली का डाटा भी चेक कर सकते हैं और आप का प्लान कब एक्सपायर होगा वह भी चेक कर सकते हैं। जिओ ऐप इंस्टॉल करने के कई सारे प्रॉफिट होते हैं जिओ ऐप की मदद से आप रिचार्ज भी कर सकते हैं।

2. “1299” पर कॉल करके Jio Sim Ka Number Kaise Nikale

1299 पर कॉल करके आप बड़ी ही आसानी से अपना खुद का जिओ नंबर पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले हमने कुछ नीचे तरीके बताए हैं उनको फॉलो करना होगा-

Step 1. सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल में डायलर को ओपन करना है।

Step 2. इसके बाद आपको अपने Jio Number से 1299 पर कॉल मिलाना है लेकिन याद रहे आपको कॉल उसी सिम से मिलाना है जिस सिम का आप नंबर पता करना चाहते हो।

Step 3. जैसे आप कॉल लगाएंगे आपको रिंग सुनाई देगी और कॉल कट जाएगा और उसके तुरंत बाद आपके मोबाइल में एक Massage आएगा जिसमें आपका अपना जिओ नंबर लिखा हुआ दिखाई देगा।

Jio Ka Number Kaise Nikale
Jio Ka Number Kaise Nikale

3. Message के माध्यम से Jio Sim Ka Number Kaise Nikale

यदि आप भी मैसेज के द्वारा जियो सिम का नंबर पता करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि आप मैसेज के द्वारा बड़ी आसानी से अपना जिओ नंबर पता कर सकते हैं। हमने ऊपर 2 तरीके बताए हैं उनकी मदद से आप जिओ नंबर नहीं निकाल पा रहे हैं तो आप मैसेज के द्वारा अपना जिओ नंबर पता कर सकते हैं।

हमको आपको बता दें कि जब भी आपके मोबाइल में रिचार्ज खत्म होने वाला होता है या खत्म हो चुका है तो आपको जिओ नंबर से एक मैसेज आता है उस मैसेज में आप के मोबाइल नंबर दिए हुए होते हैं।

यदि आपको नहीं पता कि आप मैसेज के द्वारा जिओ नंबर कैसे देखें, तो हमने नीचे कुछ स्टेप बताए हैं उनकी सहायता से आप अपना जिओ नंबर पता कर सकते हैं-

Step 1. शुरुआत में आपको अपने मोबाइल में मैसेज ऐप को ओपन करना होगा।

Step 2. उसके बाद आपके सामने मैसेज बार ओपन होगा उसमें आपको एक सर्च बार दिखाई देगा उस पर जाकर आपको Jio टाइप करना है और सर्च करना है।

Step 3. यह सब करने के बाद आपको वह मैसेज दिखाई देंगे जो जिओ कंपनी ने मैसेज किए होंगे वहां पर आप आसानी से अपना नंबर पता कर सकते हैं।

4. Jio Ka Number Kaise Nikale Ussd Code

यदि आप USSD Code से जिओ नंबर पता लगाना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे कि आप यूएसडी कोड से जिओ नंबर कैसे पता लगा सकते हैं। यदि आपके पास स्क्रीन टच वाला मोबाइल या कीपैड मोबाइल फोन है तो आप दोनों मोबाइल से पता कर सकते हैं कि आप के जिओ नंबर क्या है USSD Code से जिओ नंबर पता करना बड़ा ही आसान है।

हम आपको बता दें कि USSD Code एक तरह का Code Number होता है जिसको सिम कंपनी ने बनाया होता है जिसकी सहायता से आप अपने जिओ नंबर का पता लगा सकते हैं हमने नीचे कुछ स्टेप बताए है उसकी सहायता से आप अपना जिओ नंबर पता कर सकते हैं-

Step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में डायल को ओपन करना होगा।

Step 2. उसके बाद आपको अपने डायल में *1# डायल करना होगा।

Step 3. जैसे ही आप नंबर डायल करते हैं उसके बाद आपके सामने एक पॉपअप ओपन होगा जिसमें आपके नंबर दिखाई देंगे।

Jio Ka Number Kaise Nikale
Jio Ka Number Kaise Nikale

5. 1991 पर कॉल करके Jio Ka Number Kaise Nikale

यदि आपको ऊपर दी गई जानकारी से आप अपने जिओ नंबर का नंबर नहीं निकाल पा रहे हैं तो हम आपको न्यू तरीका और बताने वाले हैं जिसकी सहायता से आप बड़ी आसानी से अपने जिओ सिम का नंबर पता कर सकते हो-

Step 1. यदि आपके पास कीपैड मोबाइल क्या एंड्राइड मोबाइल है तो आपको अपने मोबाइल में डायल को ओपन करना होगा।

Step 2. फिर आपको उस Dialer में 1991 पर कॉल करना होगा।

Step 3. कॉल करने के बाद आपको कॉल काट देना है उसके बाद आपके पास एक SMS आएगा उसमें आपका जिओ नंबर दिखाई देगा।

6. WhatsApp का इस्तेमाल करके Jio Sim Ka Number Kaise Nikale

यदि आप एक व्हाट्सएप यूजर है तो आपको बता दें कि आप अपने व्हाट्सएप से भी अपने जिओ नंबर को निकाल सकते हैं। लेकिन उसके लिए आपके मोबाइल में आपका व्हाट्सएप एक्टिव होना चाहिए।

यदि आपको नहीं पता है कि व्हाट्सएप के माध्यम से आप अपने Jio Ka Number Kaise Nikale, तो हम आपको कुछ Step बता रहे हैं उनकी सहायता से आप अपने जिओ नंबर का पता लगा सकते हैं-

Step 1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में व्हाट्सएप ऐप को ओपन कर ले।

Step 2. फिर आपको व्हाट्सएप सेटिंग में जाना है।

Step 3. उसके बाद सबसे ऊपर आपको अपना प्रोफाइल दिखेगा उस पर क्लिक कर लेना है।

Step 4. फिर आपको अपना जिओ नंबर दिखाई देगा।

Jio Ka Number Kaise Nikale
Jio Ka Number Kaise Nikale

7. Mobile Setting से Jio Number Kaise Nikale

जीतने भी तरीके हमने आपको बताए हैं उन तरीकों से आप अपना जिओ मोबाइल नंबर नहीं निकाल पा रहे हैं, तो हम आपको कुछ और तरीके बता रहे हैं जिसकी सहायता से आप Conform अपने जिओ नंबर निकाल पाएंगे। Jio Sim Ka Number निकालने के लिए आपको मोबाइल की सेटिंग में जाकर देखना होगा।

अगर आप भी मोबाइल की सेटिंग से अपना जिओ नंबर निकालना चाहते हैं तो हमने आपको नीचे कुछ स्टेप बताएं उसकी सहायता से आप अपने Jio Number निकाल सकते हैं-

Step 1. सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल की सेटिंग को ओपन करना होगा।

Step 2. उसके बाद आपको Sim Card & Mobile Data वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Step 3. फिर आपको उस सिम पर क्लिक करना होगा जिसका आप नंबर पता करना चाहते हैं।

Step 4. उसके बाद आपके सामने आपका जिओ नंबर दिखाई देगा।

Jio Ka Number Kaise Nikale
Jio Ka Number Kaise Nikale

8. किसी को कॉल करके Jio Number Kaise Nikale

किसी को कॉल करके आप अपने जिओ नंबर का पता लगा सकते हैं। आप अपने रिलेटिव या अपने भाई या दोस्त आदि किसी को भी कॉल करके आप अपने जिओ नंबर का पता लगा सकते हैं।

आपको बता दें कि यह तरीका उस टाइम पर काम करेगा जिस टाइम आप का रिचार्ज खत्म नहीं हुआ होगा यदि आप का रिचार्ज खत्म हो गया है तो आप अपने जिओ नंबर से किसी को कॉल नहीं कर सकते हैं। यदि आप कॉल करना चाहेंगे तो आपको रिचार्ज कराना होगा।

यदि आप रिचार्ज कराते हैं तो आपको अपना जिओ नंबर पता होना चाहिए और जिओ नंबर पता करने के लिए आपको हमने ऊपर कुछ स्टेप बताई है उनकी मदद से आप अपने जिओ नंबर का पता लगा सकते हैं यदि आप का रिचार्ज खत्म नहीं हुआ है तो आप किसी रिलेटिव को कॉल करके अपने जिओ नंबर का पता लगा सकते हैं।

9. Truecaller App की मदद से Jio Ka Number Kaise Nikale

यदि आप अपने मोबाइल में Truecaller App यूज करते हैं तो उसकी सहायता से आप अपने जिओ नंबर का पता लगा सकते हैं, लेकिन आपके पास ट्रूकॉलर ऐप नहीं है तो अपने जिओ नंबर का पता हमने ऊपर दिए गए Steps के माध्यम से लगा सकते है।

लेकिन हम आपको बता दें कि आपके पास ट्रूकॉलर तो है लेकिन आपने उसमें साइन इन नहीं किया है तो आपको पता नहीं चलेगा कि आपका जिओ नंबर क्या है इसके लिए आपको पहले से आपके मोबाइल में Truecaller लॉगिन होना चाहिए।

यदि आप ट्रूकॉलर से अपने जिओ नंबर का पता लगाना चाहते हैं तो हमने नीचे कुछ स्टेप दी है उनकी सहायता से आप अपने जिओ नंबर का पता लगा सकते हैं-

Step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Truecaller App को ओपन करना होगा।

Step 2. ट्रूकॉलर एप ओपन करने के बाद आपको Left साइड में तीन डॉट दिखाई देंगे उस पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपका नंबर दिखाई देगा।

Jio Ka Number Kaise Nikale
Jio Ka Number Kaise Nikale

हमने आपको 9 तरीके बताए हैं जिनकी सहायता से आप बड़ी आसानी से अपने जिओ नंबर का पता लगा सकते हैं।

FAQ’s:- Jio Ka Number Kaise Nikale

Q.1.क्या हम अपने जिओ नंबर का पता लगा सकते हैं?

Ans. जी हां, आप अपने जिओ नंबर का पता लगा सकते हैं उसके लिए आपको अपने डायल में 1299 पर कॉल करके पता लगा सकते हैं।

Q.2. जिओ नंबर पता करने का सबसे बेस्ट तरीका कौन सा है?
Ans. हमारी नजर से सबसे बेस्ट तरीका है आप अपने किसी रिश्तेदार को कॉल करके आप अपना जिओ नंबर पता कर सकते हैं आप का बेस्ट तरीका कौन सा है हमें कमेंट करके बताएं।

Q.3. जिओ सिम कंपनी किसकी है?
Ans. जिओ सिम कंपनी मुकेश अंबानी की है।

Q.4. क्या हम ट्रूकॉलर से जिओ नंबर पता कर सकते हैं?

Ans. जी हां, आप अपने मोबाइल में ट्रूकॉलर की सहायता से अपने जिओ नंबर का पता कर सकते हैं। ट्रूकॉलर की मदद से आप अपना जिओ नंबर पता करना चाहते हैं तो आपको हमने ऊपर कुछ स्टेप बताए है उनको फॉलो करके पता कर सकते हैं।

Q.5. क्या हम व्हाट्सएप की सहायता से अपना जिओ नंबर पता कर सकते हैं?
Ans. जी हां, आप अपने व्हाट्सएप की सहायता से अपना जिओ नंबर पता कर सकते हैं। व्हाट्सएप की सहायता से जिओ नंबर पता करने के लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करनी होंगे जो हमने ऊपर बताया है।

निष्कर्ष:-

अगर आप अपने रिलेटिव को अपना मोबाइल नंबर या रिचार्ज कराना चाहते हैं और आप अपना मोबाइल नंबर भूल चुके हैं तो हमने आपको ऊपर 9 तरीके बताए हैं उनका इस्तेमाल करके आप अपने जिओ नंबर का पता लगा लिए होंगे।

हमने आपको जो भी तरीके बताएं उनको पढ़ने के बाद आपके सवाल Jio Ka Number Kaise Nikale का जवाब मिल गया होगा। यदि हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो हमारी पोस्ट को शेयर जरूर करें ताकि ऐसी जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके

Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment