POCO C31: मात्र 454 रुपए में खरीदें पोको ब्रांड का 4GB रैम और HD+ डिस्पले वाला स्मार्टफोन, फटाफट आज ही करें आर्डर

Whatsapp Channel
Telegram channel

POCO C31: क्या आप भी 10,000 से भी कम की कीमत में आने वाला एक बढ़िया फोन खरीदना चाहते हैं। तो पोको ब्रांड का यह स्मार्टफोन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। हम बात कर रहे हैं POCO C31 फोन की जो 5000mAh की बड़ी बैटरी, दमदार प्रोसेसर और स्लिम लुक के साथ आता है। इस फोन को इकॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजॉन पर बहुत ही तगड़े डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। आइए जानते है इसकी पूरी डिटेल।

POCO C31 पर डिस्काउंट

अगर आप अपने आसपास के किसी मोबाइल शोरूम या मार्केट में POCO C31 के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को खरीदने जाते हैं तो इसकी MRP आपको 11999 बताई जाती है। लेकिन अगर आप इस फोन को अमेजॉन से आर्डर करते हैं तो आपको यह फोन 21% डिस्काउंट के बाद केवल 9499 रुपए में ही मिल जाता है। साथ ही बैंक ऑफर के तहत अगर आप पोको के इस हैंडसेट को HSBC कैशबैक कार्ड क्रेडिट कार्ड से लेन-देन करते हैं तो 5% का तत्काल डिस्काउंट दिया जा रहा है।

POCO C31
POCO C31

POCO C31 पर ऑफर्स

पोको C31 के इस वेरिएंट को EMI पर भी खरीदा जा सकता है। अमेजॉन पर इस फोन को मात्र 454 रुपए की ईएमआई पर खरीद सकते हैं। साथ ही अगर आप यस बैंक क्रेडिट कार्ड से EMI भुगतान करते हैं तो 1500 रुपए की तत्काल छूट दी जाती है। इसके अलावा पुराने फोन के अदला-बदली पर 9,000 रुपए तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

यहां से खरीदें: POCO C31

POCO C31 के स्पेसिफिकेशंस

इसमें 1600×720px रेजोल्यूशन की 6.53 इंच एचडी प्लस इन सेल LCD डिस्पले मिलती है। डिस्प्ले में पांडा ग्लास प्रोटेक्शनऔर 20:9 एस्पेक्ट रेश्यो भी मिल जाता है। पोको के इस फोन में मीडियाटेक G35 ऑक्टा कोर प्रोसेसर का सपोर्ट मिल जाता है। फोन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरीअंट के साथ एंड्राइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। स्टोरेज को 512GB तक माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से एक्सपेंड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: फ्लिपकार्ट पर मचा बवाल! 21,000 की कीमत वाला POCO X5 5G फोन मिल रहा 2800 रुपए में, फीचर्स के मामले में प्रीमियम फोन को देता है टक्कर

अगर बात करें POCO C31 के कैमरे की तो इसमें बैक पैनल में 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 2 मेगापिक्सल के मेट्रो कैमरे और 2 मेगापिक्सल के पोर्ट्रेट लेंस के साथ दिया जाता है। सेल्फी खींचने के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा AI पोट्रेट मॉड के साथ आता है। फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ POCO C31 में 5000mAh की एक तगड़ी बैटरी दी जाती है।

Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment