Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Airtel Ka Number Kaise Nikale:- अगर आप भी एक एयरटेल यूजर हो तो आप जानना चाहते हो कि आपके एयरटेल सिम का नंबर क्या हैं और आप सोच रहे हो कि Airtel Ka Number Kaise Nikale तो आप बड़ी आसानी से एयरटेल सिम के नंबर निकाल सकते हो।
दोस्तों अगर आप नहीं जानते तो आपको बता दूं कि Airtel दुनिया का सबसे फास्ट चलने वाला नेटवर्क है। एयरटेल का नेटवर्क इतना फास्ट चलने की वजह से ज्यादातर लोग Airtel Ki Sim लेना ही पसंद करते हैं।
अगर आप भी एयरटेल की सिम इस्तेमाल करते हैं और आपको भी एयरटेल सिम का नंबर भूल जाने की परेशानी का सामना करना पड़ता है तो आज की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको बहुत फायदा होने वाला है।
एयरटेल का नंबर कैसे निकले? (Airtel Ka Number Kaise Nikale)
बहुत से लोगों के साथ यह परेशानी होती है कि उनको यही पता नहीं होता है कि उनके मोबाइल में जो सिम है उसका नंबर क्या है? दरअसल, कई बार आपसे कोई आपका नंबर मांगता है या फिर आपको अपने मोबाइल नंबर पर रिचार्ज करवाना होता है तो आपको पता ही नहीं होता कि आपके सिम का नंबर क्या है।
इसलिए आप लोग गूगल पर सर्च करते रहते हैं कि Airtel Ka Number Kaise Nikale, तो आपको अब परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको Airtel Ka Number Kaise Nikale के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं, तो चलिए जानते हैं कि Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale –
एयरटेल का नंबर पता करने के 7 सबसे बेस्ट तरीके (Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale)
अगर आप भी अपने Airtel Sim Ka Number भूल गए हैं तो आज हम आपको एयरटेल का नंबर पता करने के 5 सबसे बेस्ट तरीकों के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप बड़ी आसानी से Airtel Sim Ka Number पता कर सकते हैं, तो चलिए बिना किसी देरी के जान लेते हैं इन 5 सबसे बेस्ट तरीकों के बारे में –
1. Airtel Thanks App के जरिए Airtel Number Kaise Nikale
Airtel Thanks App की सहायता से आप Airtel Sim Ka Number बड़ी आसानी से निकाल सकते हैं। अगर आप अपने Airtel Sim Ka Number भूल गए हैं, तो आप Airtel Thanks App के माध्यम से अपना एयरटेल नंबर पता कर सकते हैं। आप नीचे दिए गए Steps के जरिए Airtel Thanks App की सहायता से अपने एयरटेल नंबर का पता लगा सकते हैं –
Step 1 सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Airtel Thanks App को ओपन करना होगा।
Step 2 इसके बाद आपके सामने Airtel Thanks App का होम पेज ओपन हो जाएगा।
Step 3 अगर आपने इस Airtel Sim पर रिचार्ज करवा रखा है तो आपको ऊपर की तरफ अपने Airtel Sim Ka Number देखने को मिल जाएगा।
Step 4 लेकिन अगर आपने इस Airtel Sim पर रिचार्ज नहीं करवाया हुआ है तो आपको ऊपर प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अपने Airtel Sim Ka Number देखने को मिल जाएगा।
Airtel Thanks App की सहायता से आप Airtel Sim Ka Number तभी देख पाएंगे जब आपने पहले से अपने मोबाइल में Airtel Thanks App को डाउनलोड कर रखा हो और Airtel Thanks App में अकाउंट बना रखा हो।
2. WhatsApp के जरिए Airtel Ka Number Kaise Nikale
हमने आपको ऊपर Airtel Thanks App की सहायता से अपने Airtel Sim Ka Number कैसे निकाले के बारे में बताया है। अगर आप Airtel Thanks App के माध्यम से अपना एयरटेल नंबर पता नहीं कर पा रहे हैं तो आप WhatsApp के जरिए भी अपना एयरटेल नंबर बड़ी आसानी से पता कर सकते हैं। हमने नीचे कुछ Steps बताई है जिन्हें फॉलो करके आप WhatsApp के जरिए भी अपना एयरटेल नंबर पता लगा सकते हैं –
Step 1 इसके लिए सबसे पहले आपको अपने WhatsApp को ओपन कर लेना होगा।
Step 2 इसके बाद आपको ऊपर की तरफ 3 डॉट पर क्लिक कर देना है।
Step 3 जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपको कई ऑप्शन देखने को मिलेंगे, तो आपको Settings वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।
Step 4 Settings वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
Step 5 यहां पर आपको ऊपर की तरफ अपना नाम और अपनी प्रोफाइल फोटो देखने को मिलेगी।
Step 6 जैसी ही आप अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करेंगे तो आपको अपने Airtel Sim Ka Number देखने को मिल जाएगा।
3. USSD CODE के जरिए Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale
आपको जानकारी के लिए बता दूं कि USSD CODE हर सिम के लिए अलग अलग होता है। आप USSD CODE की सहायता से भी अपने Airtel Sim Ka Number पता कर सकते हैं। अगर आप नहीं जानते कि USSD CODE के जरिए Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale, तो आप नीचे दिए गए Steps को फॉलो करके अपना एयरटेल नंबर पता कर सकते हैं –
Step 1 सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Call Dialer को ओपन कर लेना होगा।
Step 1 इसके बाद आपको Call Dialer में USSD CODE “*282#” लगाकर Dial करना होगा।
Step 1 इसके बाद आपको एक Pop-up Box देखने को मिलेगा जिसमें आपको अपना Airtel Sim Ka Number दिख जाएगा।
इसके अलावा आप नीचे दिए गए USSD CODE का उपयोग करके भी अपने Airtel Sim Ka Number पता कर सकते हैं –
*140*175#, *121*9#, *140*1600#, *121*1#, *400*2*1*10#, *121#
4. Customer Care के जरिए एयरटेल का नंबर कैसे निकले
Customer Care के जरिए भी आप अपने Airtel Sim Ka Number पता कर सकते हैं। अगर आप नहीं जानते कि Customer Care नंबर पर कॉल करके एयरटेल का नंबर कैसे निकले, तो आप नीचे दी गई Step को पढ़कर अपना एयरटेल नंबर बड़ी आसानी से पता कर सकते हैं-
Step 1.अगर आप Airtel के Customer Care नंबर पर कॉल करके एयरटेल का नंबर पता करना चाहते हैं तो आपको अपने Airtel Sim के नंबर से एयरटेल के कस्टमर केयर नंबर “121” पर कॉल करना पड़ेगा।
Step 2.कॉल करने के बाद Customer Care आपसे कुछ जानकारी पूछेगा तो आपको Customer Care के द्वारा पूछी गई जानकारी का जवाब देकर अपना एयरटेल नंबर बड़ी आसानी से पता कर सकते हैं।
तो इस प्रकार से आप Airtel के Customer Care नंबर पर कॉल करके आसानी से अपने एयरटेल सिम का नंबर पता लगा सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि आप Airtel Number Kaise Nikale के बारे में बताए गए तरीकों को अच्छे से जान गए होंगे।
5.”198″ नंबर पर Call करके Airtel Ka Number Kaise Nikale
हमने आपको अभी तक जिन तरीकों के बारे में बताएं हैं उनसे आपको Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale के बारे में अच्छी जानकारी हो गई होगी। लेकिन इन तरीकों के अलावा भी एक तरीका यह भी है कि आप “198” नंबर पर Call करके भी अपना एयरटेल नंबर पता कर सकते हैं।
नीचे हमने Step By Step प्रक्रिया बताई है जिससे आप “198” नंबर पर Call करके अपनी एयरटेल सिम का नंबर बड़ी आसानी से पता लगा सकते हैं –
Step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Call Dialer को ओपन कर लेना होगा।
Step 2 इसके बाद आपको Call Dialer में “198” पर कॉल करना होगा।
Step 3 जैसे ही आप कॉल करेंगे तो Customer Care आपसे पूछेगा कि अगर आप Prepaid सेवाओं के बारे में जानना चाहते हैं तो आप 1 दबाएं, तो आपको 1 दबाना होगा।
Step 4 इसके बाद Customer Care आपसे पूछेगा कि अगर आप 5G के बारे में जानना चाहते हैं तो 1 दबाएं और अन्य जानकारी के लिए 2 दबाएं, तो आपको 2 दबाना होगा।
Step 5 अब आपको Customer Care पूछेगा कि अगर आप अपने मौजूदा Airtel Number के बारे में जानना चाहते हैं तो 1 दबाएं तो, आपको 1 दबाना होगा।
Step 6 इसके बाद Customer Care आपको आपका एयरटेल नंबर बता देगा और इसके साथ ही आपको आपके नंबर पर कितने रूपये का रिचार्ज कराया गया था इसके बारे में भी बता देगा।
6. Truecaller App के जरिए Airtel Ka Number Kaise Nikale
हमने आपको अभी तक जिन तरीकों के बारे में बताया है वह सभी तरीके आपको अच्छे से समझ में आ गए होंगे, लेकिन अगर आप ऊपर दिए गए तरीकों से भी अपना एयरटेल नंबर नहीं पता कर पा रहे हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि इन तरीकों के अलावा भी हम आपको कुछ और तरीके बता रहे हैं जिससे आप बड़ी आसानी से Airtel Ka Number पता कर सकते हैं।
हमारे अगले तरीके के बारे में बात करूं तो आप Truecaller App के जरिए भी अपना एयरटेल नंबर पता कर सकते हैं। अगर आप नहीं जानते कि Truecaller App के जरिए Airtel Ka Number Kaise Nikale, तो आप नीचे दिए गए Step को पढ़कर बड़ी आसानी से अपना एयरटेल नंबर पता लगा सकते हैं –
Step 1 सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Truecaller App को ओपन कर लेना होगा।
Step 2 Truecaller App ओपन होने के बाद आपको ऊपर की तरफ Left में 3 लाइन दिखाई देंगी, आपको उस पर क्लिक करना होगा।
Step 3जैसी आप 3 लाइन के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको ऊपर ही अपना Airtal Number देखने को मिल जाएगा।
7.Mobile Settings से Airtel Ka Number Kaise Nikale
यह भी एक बहुत अच्छा तरीका है। अगर आप अपना Airtal Number भूल गए हैं तो आप Mobile Settings से भी अपनी एयरटेल सिम का नंबर पता लगा सकते हैं। लेकिन इस तरीके का उपयोग करने से पहले आपको हो यह बात ध्यान में रखनी होगी कि आप जिस Airtal Sim का नंबर पता करना चाहते हैं वह सिम आपके मोबाइल में एक्टिव होनी चाहिए।
अगर आप भी Mobile Settings से Airtel Ka Number पता करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए Step को Follow करना होगा –
Step 1 सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Settings वाले App में जाना होगा।
Step 2 इसके बाद आपको Sim Card And Mobile Data वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Step 3 अब आपको जिस भी सिम का नंबर पता करना है उस पर क्लिक करना होगा।
Step 4 जैसे ही आप Sim को Select करेंगे तो आपको उस सिम का नंबर देखने को मिल जाएगा।
तो इस प्रकार से आप Mobile Settings की सहायता से बड़ी आसानी से अपने Airtel Sim का नंबर पता कर सकते हैं।
- bsnl recharge plans 2023: Jio Vs Airtel को छोड़ा पीछे जाने कैसे मिलेगा
- Jio 84 Days Plan की वैलिडिटी वाले Best रिचार्ज प्लान जाने डिटेल
FAQ’s: Airtel Ka Number Kaise Nikale
Q.1. क्या हम Airtal Thanks App से एयरटेल सिम का नंबर पता कर सकते हैं?
Ans. जी हां, आप Airtal Thanks App से बड़ी आसानी से एयरटेल सिम का नंबर पता कर सकते हैं। जैसे ही आप अपने मोबाइल में Airtal Thanks App को ओपन करेंगे तो आपको अपने एयरटेल नंबर देखने को मिल जाएंगे।
Q.2. Airtal कंपनी का मालिक कौन है?
Ans. Airtal कंपनी के मालिक सुनील भारती मित्तल है। इनका जन्म 23 अक्टूबर 1957 को पंजाब में हुआ था।
Q.3. क्या हम मोबाइल सेटिंग से एयरटेल नंबर का पता लगा सकते हैं?
Ans. जी हां, मोबाइल सेटिंग से एयरटेल नंबर का पता करने के आप जिस Airtal Sim का नंबर पता करना चाहते हैं वह सिम आपके मोबाइल में एक्टिव होनी चाहिए। इस लेख में हमने और भी कई तरीके बताए हैं जिससे आप एयरटेल नंबर का पता लगा सकते हैं।
Q.4. क्या हम Truecaller App से एयरटेल का नंबर पता कर सकते हैं?
Ans. जी हां, आप इस लेख में दी गई Step By Step प्रक्रिया को फॉलो करके Truecaller App से एयरटेल का नंबर पता कर सकते हैं।
निष्कर्ष:- आज हमने आपको इस लेख के माध्यम से Airtel Ka Number Kaise Nikale के बारे में पूरी जानकारी दी है। आज हमने आपको 7 ऐसे तरीके बताएं हैं जिनकी सहायता से आप बड़ी आसानी से Airtal Sim का नंबर पता लगा सकते हैं।
उम्मीद करता हूं कि आज मैंने आपको जिन 7 तरीकों के बारे में बताया है वह आपको अच्छे से समझ में आ गए होंगे। अगर आपको हमारी दी गई जानकारी पसंद आई हो या आपको इस पोस्ट से कुछ सीखने को मिला हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर करें।