भारत के टॉप साइंस कॉलेज | Bharat Ke Top Science College 2023

Whatsapp Channel
Telegram channel

Bharat Ke Top Science College: आप सब जानते होंगे कि आजकल विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पूरी करके अपना करियर बनाना चाहते हैं और अपना करियर बनाने के लिए वह Science सब्जेक्ट Choose करते हैं। उसके बाद वह 11वीं और 12वीं की पढ़ाई साइंस स्कूल से करते हैं, जैसे ही उनकी 12वीं की पढ़ाई कंप्लीट हो जाती है तो आगे की पढ़ाई करने के लिए वह अच्छे कॉलेज की तलाश करते हैं।

कई बच्चे साइंस सब्जेक्ट से इंजीनियर बनना चाहते हैं तो कई बच्चे डॉक्टर बनना चाहते हैं और इसके लिए वे भारत के टॉप साइंस कॉलेज की तलाश करते हैं। आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से भारत के टॉप साइंस कॉलेज के बारे में जानकारी देंगे।

भारत के टॉप साइंस कॉलेज (Bharat Ke Top Science College)

हम आपको बता दें कि साइंस कॉलेज में ओन्ली साइंस विषय की पढ़ाई होती है जब हम किसी साइंस कॉलेज में एडमिशन लेते हैं उसमें कई सारे साइंस सब्जेक्ट होते हैं जैसे जूलॉजी, बॉटनी, फिजिक्स, बायोलॉजी, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स, माइक्रोबायोलॉजी, बायोमेडिकल साइंस, कंप्यूटर साइंस, आदि सभी की पढ़ाई साइंस कॉलेज में होती है। भारत के टॉप साइंस कॉलेज मैं एडमिशन के लिए आपको एक एग्जाम दिलाई जाती है उस एग्जाम में आपको अच्छे नंबर आते हैं तो आपको भारत के टॉप साइंस कॉलेज में एडमिशन मिल जाता है।

यह भी पढ़ें:सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है | Sabse Pass Ki Dava Ki Dukaan Kahan Hai

भारत के सबसे अच्छे कॉलेज

यदि हम भारत के सबसे अच्छे कॉलेज की बात करें तो भारत में ऐसे बहुत सारे कॉलेज है जिसमें साइंस की पढ़ाई कराई जाती है लेकिन हम आपको भारत के टॉप साइंस कॉलेज के बारे में बताएंगे जिसमें आपको अच्छे से एडमिशन मिल सकता है और आप अच्छे से पढ़ाई पूरी कर सकते हो।

नई दिल्ली के टॉप साइंस कॉलेज

  • हिंदू कॉलेज (New Delhi)
  • हंसराज कॉलेज (New Delhi)
  • लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वूमेन (New Delhi)
  • यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली (New Delhi)
  • संत स्टीफन कॉलेज (New Delhi)
  • मीरांडा हाउस कॉलेज (New Delhi)

दिल्ली के टॉप साइंस कॉलेज

  • श्री वेंकटेश्वरा कॉलेज (Delhi)
  • करोरी माल कॉलेज (Delhi)
  • आत्मा राम सनातन धर्मा कॉलेज (Delhi)
  • गर्गी कॉलेज (Delhi)
  • महाराजा अग्रसेन कॉलेज (Delhi)
  • शिवाजी कॉलेज (Delhi)
  • केशव महाविद्यालय (Delhi)
  • मैत्रीय कॉलेज (Delhi)
  • दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज (Delhi)
  • एमिटी यूनिवर्सिटी (Delhi Noida)

चेन्नई के टॉप साइंस कॉलेज

  • लोयोला कॉलेज (Chennai)
  • प्रेसीडेंसी कॉलेज (Chennai)
  • मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज (Chennai)
  • विमेन क्रिश्चियन कॉलेज (Chennai)

कोलकाता के टॉप साइंस कॉलेज

  • संत जेवियर कॉलेज (Kolkata)
  • रामकृष्ण मिशन विद्यामंदिर हावड़ा (Kolkata)
  • रामकृष्ण मिशन विवेकानंद सैंटनरी कॉलेज राहरा (Kolkata)
  • रामकृष्ण मिशन आवासीय महाविद्यालय (Kolkata)
  • लेडी ब्रेबोर्न कॉलेज (Kolkata)
  • बैथ्यून कॉलेज (Kolkata)
  • स्कॉटिश चर्च कॉलेज (Kolkata)
  • यूनिवर्सिटी ऑफ कोलकाता (Kolkata)

मुंबई के टॉप साइंस कॉलेज

  • जय हिंद कॉलेज (Mumbai)
  • विल्सन कॉलेज (Mumbai)
  • किशनचंद चेलाराम कॉलेज (Mumbai)
  • सोफिया कॉलेज (Mumbai)
  • सेठ जीएस मेडिकल कॉलेज (Mumbai)
  • केंद्रीय मत्स्य शिक्षा संस्थान (Mumbai)
  • मुंबई विश्वविद्यालय (Mumbai)
  • एलफिंस्टन कॉलेज (Mumbai)
  • रामनिरंजन झुनझुनवाला कॉलेज (Mumbai)
  • एमिटी यूनिवर्सिटी (Mumbai)

अहमदाबाद के टॉप साइंस कॉलेज

  • इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी, निरमा यूनिवर्सिटी (Ahmedabad)
  • B.J मेडिकल कॉलेज (Ahmedabad)
  • अहमदाबाद यूनिवर्सिटी (Ahmedabad)
  • Rai यूनिवर्सिटी (Ahmedabad)
  • अनंत नेशनल यूनिवर्सिटी (Ahmedabad)

चंडीगढ़ के टॉप साइंस कॉलेज

  • मेहर चंद महाजन दयानंद एंगलो वेदिक कॉलेज (Chandigarh)
  • पोस्ट ग्रैजुएट गवर्नमेंट कॉलेज (Chandigarh)
  • गवर्नमेंट होम साइंस कॉलेज (Chandigarh)
  • गोस्वामी गणेश दत्ता सनातन धर्म महाविद्यालय (Chandigarh)
  • चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh)

राजस्थान के टॉप साइंस कॉलेज

  • नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (Jodhpur)
  • यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान (Jaipur)
  • वनस्थली विद्यापीठ (Jaipur)
  • एसएनकेपी कॉलेज (Neem Ka Thana)
  • अरावली कॉलेज (Neem Ka Thana)
  • प्रभा कॉलेज (Neem Ka Thana)

हैदराबाद के टॉप साइंस कॉलेज

  • निजाम कॉलेज (Hyderabad)
  • यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद (Ahmedabad)
  • उस्मानिया यूनिवर्सिटी (Ahmedabad)
  • अनुराग यूनिवर्सिटी (Ahmedabad)
  • महिंद्रा यूनिवर्सिटी (Ahmedabad)
  • आध्या ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन (Ahmedabad)
  • अवंथी एजुकेशनल सोसायटी (Ahmedabad)

भारत के टॉप साइंस कॉलेज की फीस कितनी होती है?

अगर हम बात करें भारत के टॉप साइंस कॉलेज की फीस की तो इनकी फीस 50 हज़ार रुपए से 3-5 लाख रुपए तक हो सकती है। हम जितने बड़े कॉलेज में एडमिशन लेते हैं उसकी फीस उसके हिसाब से होती है। कॉलेज की फीस उस शहर पर निर्भर करती है जिस शहर में जाकर आप एडमिशन कराते हैं।

यह भी पढ़ें: आस-पास कहाँ-कहाँ रेस्टोरेंट मौजूद हैं | Nearest Restaurant 2023

निष्कर्ष:-

इस लेख के माध्यम से हमने आज आपको आपके सवाल भारत के टॉप साइंस कॉलेज, के बारे में अच्छे से जानकारी दी है। उम्मीद करता हूं इस लेख को पढ़ने के बाद आपको आपके सवाल भारत के टॉप साइंस कॉलेज कोन कोनसे हैं का जवाब मिल गया होगा। अगर आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद कुछ फायदा मिला हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment