यूजर्स की हुई बल्ले बल्ले अमेजॉन पर मिल रहा ASUS Zenbook S13 लैपटॉप पर धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर

Whatsapp Channel
Telegram channel

ASUS Zenbook S13: क्या आप भी लैपटॉप खरीदने का प्लान बना रहे हैं। शानदार डिस्काउंट पर ASUS Zenbook लैपटॉप अमेजॉन मिल रहा है। यह लैपटॉप Intel Core i5 जनरेशन का लैपटॉप है। इस लैपटॉप में विंडो 11 और माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2021 दिया गया है। इसके अलावा इस लैपटॉप को खरीदने पर आपको बैंक ऑफर और पुराने लैपटॉप एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। इसके साथ ही EMI ऑफर अलग से दिया गया है। चलो जान लेते हैं इस ऑफर का लाभ आप किस प्रकार उठा सकते हो।

ASUS Zenbook S13 के ऑफर्स

इस स्मार्ट लैपटॉप को आप भारतीय बाजारों से खरीदते हैं तो आपको 1,34,990 रुपए का मिलता है लेकिन आप अमेज़ॉन (ई-कॉमर्स वेबसाइट) से खरीदते हैं। तो आपको 19% डिस्काउंट के ऊपर 1,09,990 रुपए का मिल जाता है यह ईएमआई पर खरीदने के लिए आपको हर महीने ₹5,281 की महीने की किस देनी होती है। यदि मौजूदा लैपटॉप को एक्सचेंज कराते हो तो आपको 13,500 रुपए की छूट मिलती है।

ASUS Zenbook S13
ASUS Zenbook S13

लेकिन पुरानी लैपटॉप की कंडीशन पर निर्भर करता है। कि आपका पुराना लैपटॉप कितने रुपए का है। बैंक ऑफर में यदि आप HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हो तो आपको ₹1,000 का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। लेकिन आप को मिनिमम ₹30,000 का ट्रांजैक्शन करना होगा।

ASUS Zenbook S13 के स्पेसिफिकेशन

ASUS लैपटॉप में 13.3 इंच की 2.8K OLED डिस्प्ले दी गई है। 2880×1800 पिक्सल्स रेजोल्यूशन दिया गया है। 60Hz रिफ्रेश रेट और 550nits HDR पिक ब्राइटनेस दिया गया है। 0.2ms रिसॉन्स टाइम मिलता है। इस मै Intel Core i5- 1335U प्रोसेसर दिया गया है। इस लैपटॉप में 16GB LPDDR5 रेम मिलती है और 512GB M.2 NVMe PCIe स्टोरेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Acer Aspire 5 Gaming Laptop: मात्र 3034 रुपए में खरीदें 16GB रैम और 12वीं जनरेशन पर आधारित इंटेल कोर i5 प्रोसेसर वाला लैपटॉप

बात की जाए ग्राफिक्स कार्ड की तो इसमें इंटीग्रेटेड Intel Iris Xe ग्राफिक्स कार्ड दिया गया है। इस लैपटॉप में Windows 11 Home लाइफटाइम वैलिडिटी के लिए दिया गया है। 1 साल के लिए McAfee Antivirus मिल जाता है। 2021 माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस मिलता है। 1 साल की वारंटी दी गई है। बात करें इसकी बैटरी लाइफ के तो यह 8 घंटे तक चलता है।

Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment