Whatsapp Channel |
Telegram channel |
ASUS ROG Strix G15: क्या आपको भी गेम खेलना पसंद है और आप अपने लिए ऐसा लैपटॉप ढूंढ रहे हैं। जिसमें आसानी से गेम खेला जा सके तो आज हम आपके लिए आसुस का गेमिंग लैपटॉप लेकर आए हैं। वह भी एकदम किफायती रेट में आसुस के इस लैपटॉप पर अमेजॉन 34% डिस्काउंट दे रहा है। यह एक गेमिंग लैपटॉप है। जिसने मिलता है NVIDIA GeForce GTX 3050 ग्राफिक्स कार्ड इसके अलावा आपको बैक ऑफर और ईएमआई ऑफर दिया जाता है और अपने पुराने लैपटॉप को एक्सचेंज करने का ऑफर भी दिया गया है।
ASUS ROG Strix G15 के ऑफर्स
वैसे अगर मार्केट में इस लैपटॉप को खरीदने के लिए जाते हो तो आपको 1,52,990 रुपए का दिया जाता है। लेकिन इसी लैपटॉप को आप अमेजॉन से खरीदने पर 34% डिस्काउंट के साथ 1,00,990 रुपए का दिया जाता है। यदि आपके पास इतना बजट नहीं है तो EMI पर खरीद कर अपना बना सकते हो। ईएमआई पर खरीदने के लिए आपको हर महीने 4,849 रुपए की EMI किस्त देनी होगी।
HDFC Bank क्रेडिट कार्ड से आसुस लैपटॉप की ईएमआई पर करते हो तो ₹1000 का डिस्काउंट मिल जाता है। यदि आपके पास कोई भी पुराना लैपटॉप है तो आप उसको इस लैपटॉप से एक्सचेंज करवा सकते हो। एक्सचेंज कराने पर 13,500 रुपए की छूट दी जाती है। लेकिन कंडीशन यह होती है कि आपका लैपटॉप कितना पुराना है और किस कंडीशन पर है उसके हिसाब से छूट दी जाती है।
यहां से खरीदें: ASUS ROG Strix G15
ASUS ROG Strix G15 के स्पेसिफिकेशन
आसुस का यह गेमिंग लैपटॉप में 15.6 इंच FHD डिस्प्ले के साथ 1920×1080 Px रेजोल्यूशन दिया गया है। 144Hz रिफ्रेश रेट और vIPS Level एंटी ग्लारे डिस्प्ले दी गई है कॉन्टेस्ट रेशिया 1000:1 मैं एडाप्टिव Sync दिया गया है। इसमें 16GB DDR5 4800MHz रेम दी गई है। जिसको आप 32GB 2x SO DIMM स्लॉट तक अपग्रेड करके बढ़ा सकते हो। 1TB PCLe 4.0 NVMe M.2 मेमोरी कार्ड दिया गया है।
यह भी पढ़ें: यूजर्स की हुई बल्ले बल्ले अमेजॉन पर मिल रहा ASUS Zenbook S13 लैपटॉप पर धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर
बात की जाए प्रोसेसर की तो इसमें AMD Ryzan 7 6800H प्रोसेसर दिया गया है। इस लैपटॉप में आप 100 से भी ज्यादा हाई क्वालिटी गेम खेल सकते हो। NVIDIA GeForce RTX 3050 ग्राफिक्स कार्ड दिया गया है। प्री Installed Windows 11 Home लाइफ टाइम तक दिया गया है। 2021 माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस मिल जाता है।