Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Lenovo M8 HD: फ्लिपकार्ट पर चल रही धमाकेदार सेल में लेनोवो का यह Lenovo M8 HD वाईफाई ओनली टेबलेट 36% के डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है। इसके साथ ही इस टेबलेट पर आपको बैंक ऑफर ईएमआई ऑफर के साथ शानदार एक्सचेंज ऑफर भी देखने को मिल जाता है। अगर आप भी एक वाईफाई ओनली टेबलेट की तलाश कर रहे हैं जोकि दमदार प्रोसेसर और तगड़ी बैटरी के साथ आता है। तो लेनोवो का यह टेबलेट आपके लिए एक बेस्ट टेबलेट होगा। आइए जानते हैं लेनोवो एम8 एचडी पर सभी ऑफर्स के बारे में।
Lenovo M8 HD पर शानदार डिस्काउंट
लेनोवो एम8 एचडी को आप ग्रे कलर में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। इस हैंडसेट पर फ्लिपकार्ट 36% कार डिस्काउंट दे रहा है। इस टेबलेट की असली कीमत 15,000 रुपए है। फ्लिपकार्ट डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत केवल 9,499 रुपए रह जाती है। इसके अतिरिक्त DBS और Yes बैंक क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन से 750 रुपए की छूट मिल जाती है।
Lenovo M8 HD पर ऑफर्स
इस HD टेबलेट को फ्लिपकार्ट से 1584 रुपए की पर मंथ ईएमआई किस्त पर खरीदा जा सकता है। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर के तहत पुराने प्रोडक्ट की अदला-बदली पर 8950 रुपए तक की एक्सचेंज छूट दी जा रही है। अधिक एक्सचेंज छूट का फायदा उठाना चाहते हैं तो पुराने प्रोडक्ट की हालत और मॉडल सही होना चाहिए।
Lenovo M8 HD टेबलेट के फीचर्स
लेनोवो एम8 एचडी एचडी टेबलेट में 350 nits डिस्प्ले कलर्स के साथ 8 इंच की IPS डिस्प्ले दी जाती है। इसका डिस्पले रेजोल्यूशन 1280× 800 पिक्सल्स का होता है। इसमें मेमोरी कार्ड सपोर्ट के साथ 3GB रैम और 32जीबी स्टोरेज मिलती है स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड से 128GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। मीडियाटेक हेलिओ A22 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया जाता है। यह Lenovo M8 HD टेबलेट एंड्राइड ओएस पर वर्क करता है।
यह भी पढ़ें: मार्केट में गर्दा उड़ा रहा यह Zhimu 5G Tablet, 57% डिस्काउंट के साथ अमेजॉन पर उपलब्ध, आज ही करें आर्डर
अगर बात करें इसके कैमरा फीचर्स की तो इसमें 8 मेगापिक्सल का पीछे की साइड में कैमरा मौजूद होता है साथ ही 2 मेगापिक्सल का फ्रंट पर कैमरा भी दिया जाता है। Lenovo M8 HD टेबलेट मैं 5000mAh की एक बड़ी बैटरी होती है जो 18 घंटे इंटरनेट ब्राउजिंग टाइम और 12 घंटे प्लेबैक टाइम देती है।