Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Acer Aspire 5 Gaming Laptop: Acer कंपनी के लैपटॉप बहुत पतले और हल्के होने के साथ-साथ दमदार फीचर्स के साथ आते हैं। अगर आप भी एक गेमिंग लैपटॉप की तलाश कर रहे हैं तो Acer Aspire 5 Gaming Laptop आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। इस लैपटॉप को अमेजॉन से काफी सस्ते दाम में खरीदने का मौका दिया जा रहा है। तो आइए जानते हैं इस 16GB रैम वाले लैपटॉप के ऑफर्स के बारे में।
Acer Aspire 5 Gaming Laptop पर डिस्काउंट
इस लैपटॉप की असली कीमत 79,990 रुपए है। अमेजॉन कंपनी इस पर 21% का डिस्काउंट दे रहा है। डिस्काउंट के बाद इसे 63,499 रुपए की कीमत में लिस्ट किया गया है। इस गेमिंग लैपटॉप पर बैंक ऑफर्स का भी लाभ उठा सकते हैं। Federal बैंक क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड से लेनदेन पर 10% की तुरंत छूट मिलती है। इसके साथ ही इस गेमिंग लैपटॉप को HSBC कैशबैक क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 5% की तुरंत छूट मिल रही है।
यहां से खरीदें: Acer Aspire 5 Gaming Laptop
Acer Aspire 5 Gaming Laptop पर ऑफर्स
एसर एस्पायर 5 लैपटॉप को ईएमआई पर खरीद कर भी लाभ उठाया जा सकता है। इसे EMI पर 3034 रुपए की कीमत पर खरीद सकते हैं। अगर आप अपने पुराने लैपटॉप को बदलवा कर नया Acer Aspire 5 Gaming लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो पुराने लैपटॉप के बदले में 13500 रुपए की एक्सचेंज छूट मिल सकती है। इतनी अधिक झूठ के लिए आपके पुराने लैपटॉप की हालत सही होनी चाहिए। तभी आप एक्सचेंज ऑफर का अधिक लाभ उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: पहली बार अमेजॉन पर इतना सस्ता मिल रहा है Lenovo का यह लैपटॉप, मात्र 1,000 रुपए में अमेजॉन से ऐसे खरीदें
Acer Aspire 5 Gaming Laptop के फीचर्स
अगर एसर कंपनी के इस लैपटॉप की फीचर्स की बात करें तो इसमें 15.6 इंच FHD डिस्पले मिलती है। 16GB रैम और 512GB SSD स्टोरेज मिलता है। एसर एस्पायर 5 गेमिंग लैपटॉप 12वीं जनरेशन पर आधारित इंटेल कोर i5 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। इसमें मल्टीटास्किंग के लिए 12 कोर मिल जाते हैं। यह गेमिंग लैपटॉप Windows 11 Home पर चलता है। इसमें 4GB ग्राफिक कार्ड मिल जाता है। इसमें 50 वाट घंटे की एक लिथियम आयन बैटरी मिलती है। 4 यूएसबी पोर्ट्स दिए गए है।