Whatsapp Channel |
Telegram channel |
OPPO Reno10 Pro Plus: मशहूर स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो अपने नए दमदार स्मार्टफोन OPPO Reno10 Pro Plus पर काम कर रही है। इसे जल्द ही भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। यह फोन इंडिया में 12GB रैम के साथ पेश किया जा सकता है। इस फोन के लॉन्चिंग डेट और स्पेसिफिकेशंस को लेकर काफी दिनों से अफवाह सामने आ रही है। आइए जानते हैं ओप्पो रेनो 10 प्रो प्लस के संभावित फीचर्स के बारे में।
OPPO Reno10 Pro Plus के स्पेसिफिकेशंस
इस फोन में 6.74 इंच की पंच होल AMOLED डिस्पले 1200×2712 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ दी जा सकती है। इसमें 440 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी 20.5:9 एस्पेक्ट रेश्यो और 120 हर्टज रिफ्रेश रेट देती है। प्रोसेसर के तौर पर ओप्पो रेनो 10 प्रो प्लस में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8+ Gen 1 ऑक्टा कोर प्रोसेसर सपोर्ट दिया जा सकता है। इसमें रैम 12GB और स्टोरेज 256GB दिए जा सकती है। फोन एंड्रॉयड तेरा पर काम करेगा।
OPPO Reno10 Pro Plus कैमरा और बैटरी
इसमें IMX890 सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 64 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा मिलने की उम्मीद की जा रही है। साथ में 32 मेगापिक्सल कैमरा फ्रंट में दिया जा सकता है, जिससे खुद की सेल्फी खींची जा सके। ओप्पो के इस फोन में 4800mAh की लिथियम पॉलीमर दमदार बैटरी मिल सकती है। 100W Super VOOC चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: OPPO Reno 10 Pro: आ रहा चमकीली डिजाइन वाला ब्यूटीफुल फोन, मिलेगा 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट, कीमत होगी बस इतनी
OPPO Reno10 Pro Plus की लॉन्चिंग डेट और कीमत
जब बात आती है ओप्पो रेनो 10 प्रो प्लस स्मार्ट फोन के कीमत की तो ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है कि इसे इंडिया में 58,000 रुपए की कीमत के आसपास उपलब्ध किया जा सकता है। लॉन्चिंग डेट को लेकर ऐसी अफवाह सामने आ रही है कि ओप्पो का यह फोन 24 मई को भारत में लॉन्च हो सकता है। हालांकि इसकी असली कीमत और लॉन्च डेट के बारे में अभी तक कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दिया।