512GB SSD कैपेसिटी वाला ASUS का यह लैपटॉप मिल रहा तगड़े डिस्काउंट पर, यहां से खरीदने पर होगी 27000 रुपए की भारी बचत

Whatsapp Channel
Telegram channel

ASUS Vivobook 15: ASUS कंपनी अपने पावरफुल लैपटॉप की वजह से मार्केट में जानी जाती है क्योंकि इस कंपनी के लैपटॉप काफी तगड़े फीचर्स के साथ आते हैं। अगर आपको भी एक नया लैपटॉप खरीदना है तो आप फ्लिपकार्ट से 8GB रैम और 512 जीबी SSD कैपेसिटी वाला ASUS Vivobook 15 लेपटॉप खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं इस पावरफुल लैपटॉप पर फ्लिपकार्ट सेल में बैंक ऑफर, EMI ऑफर और एक्सचेंज ऑफर भी रखा गया है।

ASUS Vivobook 15 लैपटॉप के सभी ऑफर्स

डिस्काउंट ऑफर्स: ASUS कंपनी के इस 8GB रैम और 512 जीबी SSD कैपेसिटी वाले लैपटॉप को अगर आप मार्केट से खरीदते हैं तो यह आपको 69900 रुपए की कीमत में पड़ता है। जबकि इसी हैंडसेट को फ्लिपकार्ट पर 38% के डिस्काउंट पर 42990 रुपए में खरीद सकते हैं।

बैंक ऑफर: अगर आप इस लैपटॉप का पेमेंट ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से करते हो तो आपको 1250 रुपए का तुरंत डिस्काउंट दिया जाता है।

यह भी पढ़ें:-

Acer Aspire 5 Gaming Laptop: मात्र 3034 रुपए में खरीदें 16GB रैम और 12वीं जनरेशन पर आधारित इंटेल कोर i5 प्रोसेसर वाला लैपटॉप

30,000 रुपए कम में खरीदें ये Intel Core i5 11th जनरेशन वाला Lenovo का लैपटॉप

30 हजार रुपए सस्ता हुआ Lenovo का दमदार लैपटॉप, मिलता है 11th Gen इंटेल कोर i5 प्रोसेसर और 512GB SSD स्टोरेज

एक्सचेंज ऑफर: यदि आपके पास कोई पुराना लैपटॉप है तो आप उसे फ्लिपकार्ट पर एक्सचेंज करवा सकते हैं और उसके बदले यह नया लैपटॉप खरीद सकते हैं। पुराने लैपटॉप के एक्सचेंज पर आपको फ्लिपकार्ट से 19000 रुपए तक के एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा मिल सकता है।

EMI ऑफर्स: ASUS Vivobook 15 लैपटॉप को आप फ्लिपकार्ट से मात्र 1470 रुपए की मंथली नो कॉस्ट EMI पर खरीद कर भी अपने घर ला सकते हैं।

ASUS Vivobook 15
ASUS Vivobook 15

ASUS Vivobook 15 लैपटॉप के सभी स्पेसिफिकेशंस

स्पेसिफिकेशंस: ASUS ब्रांड के इस स्टाइलिश लैपटॉप में 15.6 इंच की Full HD एंटी ग्लेयर डिस्प्ले दी गई है। जिसका एस्पेक्ट रेशों 16:9 और ब्राइटनेस 200nits है। सिक्योरिटी के लिए इस लैपटॉप में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। ASUS का यह लैपटॉप 11th जेन इंटेल कोर i5 प्रोसेसर के साथ आता है। साथ ही इसमें 8GB रैम और 512 जीबी SSD कैपेसिटी देखने को मिलती है। इस लैपटॉप में Windows 11 Home ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही इस लैपटॉप में डुअल बैंड Wifi, ब्लूटूथ v4.1 और बट इन स्पीकर्स के साथ बिल्ट इन माइक्रोफोन दिया गया है।

Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment