30 हजार रुपए सस्ता हुआ Lenovo का दमदार लैपटॉप, मिलता है 11th Gen इंटेल कोर i5 प्रोसेसर और 512GB SSD स्टोरेज

Whatsapp Channel
Telegram channel

Lenovo V14 Laptop: क्या आप भी एक लैपटॉप खरीदने की प्लान कर रहे हैं. तो लेनोवा के इस लैपटॉप को अमेजॉन बहुत ही सस्ते दाम में खरीद कर घर ले जाने का मौका दे रहा है। Lenovo V14 Laptop को अमेजॉन से लगभग इसकी असली कीमत से आधी कीमत में खरीदा जा सकता है। Lenovo के इस लैपटॉप में 11th जनरेशन पर आधारित इंटेल कोर i5 प्रोसेसर का सपोर्ट मिल जाता है। अमेजॉन लेनोवो के इस लैपटॉप पर क्या-क्या ऑफर्स दे रहा है चलिए जानते हैं इसके बारे में।

Lenovo V14 Laptop पर डिस्काउंट

लेनोवो कंपनी के इस 8GB रैम वाले वेरिएंट की मार्केट में असली कीमत 77,400 रुपए है। अमेजॉन पर यह 39% की तगड़ी छूट के बाद केवल 47,499 रुपए में उपलब्ध कराया गया है। अमेजॉन की शानदार डील के तहत इस लेनोवो V14 लैपटॉप को खरीदते समय अगर कोई ग्राहक HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड. डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

यहां से खरीदें: Lenovo V14 Laptop

Lenovo V14 Laptop पर ऑफर्स

Lenovo V14 Laptop को 1 महीने की मात्र 2269 रुपए मंथली नो कॉस्ट ईएमआई पर भी उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा यदि कोई ग्राहक अपना पुराने वाला लैपटॉप अमेजॉन पर एक्सचेंज कराता है. तो इसके बदले अमेजॉन लेनोवो के इस लैपटॉप पर 13,550 रुपए की एक्सचेंज छूट दे रहा है। इस एक्सचेंज बोनस के बाद इस लेनोवो V14 लैपटॉप को काफी सस्ती कीमत में खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: अमेजॉन का महा धमाका डिस्काउंट ऑफर 30,000 रुपए सस्ता खरीदे Lenovo का यह लैपटॉप यूजर्स की लगी लाइंस।

Lenovo V14 Laptop के स्पेसिफिकेशंस

लेनोवो के इस हैंडसेट में 250 nits ब्राइटनेस के साथ 14 इंच की एचडी डिस्पले मिलती है. जिसका रेजोल्यूशन 1366×768 पिक्सल्स का होता है। प्रोसेसर के तौर पर इस लेनोवो लैपटॉप में 11th जनरेशन पर आधारित इंटेल कोर i5 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। DOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित लैपटॉप में 512GB तक अपग्रेडेबल 512GB SSD स्टोरेज और 16GB तक अपग्रेडेबल 8GB मेमोरी दी गई है। इसमें इंटेल UHD ग्रैफिक्स भी दिया गया है। इस लैपटॉप को अमेजॉन से Iron Grey कलर में खरीदा जा सकता है।

Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment