7 big YouTube Monetization Update (YouTube के 7 बड़े यूट्यूब मोनेटाइजेशन अपडेट )

Whatsapp Channel
Telegram channel

YouTube Monetization Update: एक यूट्यूबर के लिए यूट्यूब चैनल (YouTube Channel) पर मोनेटाइजेशन एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है क्योंकि उससे यूट्यूबर को पैसा मिलता है। युटुब अपनी मोनेटाइजेशन पॉलिसी (Youtube Monetization Policy) को बार-बार चेंज करता रहता है और उनमें कुछ अपडेट्स लाता रहता है। हाल ही में यूट्यूब ने मोनेटाइजेशन को लेकर 7 बड़े अपडेट्स किए हैं। अगर आप भी यूट्यूब पर काम करते हो और आप भी एक बड़ा यूट्यूबर बनना चाहते हो तो आपके लिए यह अपडेट्स ( YouTube Monetization Update) काफी कमाल के होने वाले हैं।

दरअसल, यूट्यूब की जो कम्युनिटी गाइडलाइंस ( YouTube community guideline) है उसमें एक एडवरटाइजमेंट फ्रेंडली गाइडलाइंस भी है। हालांकि यह गाइडलाइंस पहले से अवेलेबल है लेकिन यूट्यूब (YouTube) ने इसमें कुछ नई चेंजिंग की है और कुछ नई चीजें ऐड की है और इसको थोड़ा और कठिन किया जा रहा है। अब आने वाले समय में ऐसा भी हो सकता है कि बहुत से चैनल की वीडियोज को डिमॉनेटाइज (demonetized) किया जा सकता है और उन वीडियोज पर पैसे नहीं मिलेंगे। लेकिन यूट्यूब के नए अपडेट्स क्या हैं चलिए इन पर एक नजर डालते हैं:-

ये है यूट्यूब मोनेटाइजेशन के नए अपडेट ( YouTube Monetization Update)

1. वायलेंस (violence): इस अपडेट के अंदर यूट्यूब ने कहा है कि अगर आप कोई ऐसा वीडियो अपलोड करते हैं जिसमें डेड बॉडी ( Non-graphic dead bodies) दिखाई गई है, खून बहता हुआ दिखाया गया है, कोई सर कटा हुआ दिखाया है या फिर कोई एक्सीडेंट वीडियो है, तो यूट्यूब (YouTube) इन वीडियोज को डिमॉनेटाइज (demonetize) कर देगा। मतलब इन वीडियोस पर कोई ऐड शो नहीं होगा और इन वीडियो से आपको कोई पैसा (Money) नहीं मिलेगा।

2. एडल्ट कंटेंट (Adult content ): अगर आप कोई ऐसा थंबनेल (Thumbnails), शीर्षक (titles) या वीडियो बनाते हो जिसमें आपने कोई गंदी भाषा (obscene language) का प्रयोग किया है या कोई सेक्सवल टिप्स देते हो, या कोई एडल्ट कंटेंट (Adult content ) दिखाते हो। इस तरह की चीजें अगर आप बताते हो, जो कि एज रिस्ट्रिक्टेड (age restricted) है जो कि 18+ के लिए ही है तो ऐसे कंटेंट पर एड शो नहीं होगा और ऐसे कंटेंट से कोई पैसा नहीं मिलेगा।

3. हानिकारक और खतरनाक कार्य (Harmful or dangerous acts): आप लोग जानते ही हैं की छोटे बच्चे भी यूट्यूब देखना कितना पसंद करते हैं। अगर आप कोई ऐसा वीडियो बनाते हो जिसमें खतरनाक कार्य (dangerous acts) दिखाया गया है या कोई एक्सपेरिमेंट ( experiment) करते हो जो कि छोटे बच्चों के लिए खतरनाक (dangerous) है तो ऐसे वीडियोज पर भी ऐड नहीं चलेंगे और ऐसे वीडियोज को यूट्यूब डिमॉनेटाइज (YouTube demonetize) कर देगा और आप इन वीडियो से कोई पैसा कमा (Earn money) नहीं पाएंगे।

ये भी पढ़ें… YouTube पर वीडियो अपलोड करने का सही तरीका 

4. अनुचित भाषा (Inappropriate language): इस यूट्यूब अपडेट (YouTube update) में बताया है कि अगर आप यूट्यूब वीडियोज (YouTube videos) में गाली देते हो, अगर आप वीडियो के 7 सेकेंड्स के अंदर छोटी मोटी कोई भी गाली देते हो यानी वीडियो स्टार्ट हुआ और 7 सेकेंड के अंदर ही आप कोई गाली दे देते हो किसी भी तरह की, तो ऐसी वीडियोज पर भी ऐड शो नहीं होगा और ऐसे वीडियोज को यूट्यूब डिमॉनेटाइज (YouTube demonetize) कर देगा और आप इन वीडियो से कोई पैसा कमा (Earn money) नहीं पाएंगे।

लेकिन अगर आप 7 सेकेंड्स के बाद कोई गाली देते हो यानी जैसे आप 7 सेकेंड्स के बाद कोई एक्सट्रीम लेवल (extreme level) की गाली दे देते हो, तो हो सकता है कि यूट्यूब (YouTube) आपकी वीडियोस को डिमॉनेटाइज कर दे या अगर आप वीडियो में बार-बार गाली दे रहे हो तो आपकी वीडियो में यूट्यूब स्ट्राइक (YouTube strike) भी पड़ सकता है। मतलब गाली देने वाले वीडियो से आप पैसे नहीं कमा पाएंगे।

5. सेंसिटिव इवेंट्स (sensitive events):  अगर आप कोई ड्रग रिलेटिव कॉन्टेंट (Drug Trade Organizations) के बारे में बता रहे हैं या कोई टेरेरिस्ट ऑर्गेनाइजेशन (Terrorist Organizations) के बारे में बात कर रहे हैं। मतलब अगर आप किसी भी तरह के हानिकारक और खतरनाक इवेंट्स के बारे में बताते हैं, तो ऐसे वीडियोज को यूट्यूब डिमॉनेटाइज (YouTube demonetize) कर देगा और इन वीडियो से भी आप कोई पैसा कमा (Earn money) नहीं पाएंगे।

ये भी पढ़ें…YouTube Shorts Video monetization कैसे करें

6. मनोरंजक दवाएं और नशीली दवाओं से संबंधित सामग्री (Recreational drugs and drug-related content): यूट्यूब के इस मोनेटाइजेशन अपडेट (YouTube Monetization Update) में बताया गया है कि अगर आप कोई ऐसा गेमिंग वीडियो अपलोड करते हैं जिसमें आपने कोई इंजेक्शन (injections) या धूम्रपान (smoking)जैसे नशीली दवाओं का उपयोग किया है तो हो सकता है कि यूट्यूब आपकी वीडियो को डिमॉनेटाइज कर दे और आप इस वीडियो से कोई पैसा नहीं कमा पाएंगे।

7. डिशऑनेस्ट बिहेवियर (dishonest behavior ): अगर आप कोई ऐसा वीडियो अपलोड करते है जिसमें आपने बताया है कि कोई सॉफ्टवेयर पेड (paid software) है तो उसे फ्री में कैसे इस्तेमाल करें या मोड एपीके कैसे करें (how to mod apk), तो ऐसे वीडियोज पर यूट्यूब स्ट्राइक (YouTube strike) तो पड़ती ही है और साथ में ऐसे वीडियोज को मोनेटाइज भी नहीं किया जाएगा और इस तरह के वीडियो से आप किसी तरह का कोई पैसा नहीं बना पाएंगे।

Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment