Whatsapp Channel |
Telegram channel |
विस्तार:- यदि आप भी YouTube पर short video बनाते हो तो आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो.क्योंकि अब YouTube Shorts Video monetization होगा। पहले यूट्यूब पर जो भी creator video बनाता था.तो उसे YouTube fund दिया जाता था। लेकिन अब YouTube के new update मे आप यूट्यूब फंड के साथ-साथ आप अपने YouTube channel को monetization भी कर पाएंगे,तो आइए जानते हैं.कि आप अपने YouTube Shorts Video को monetization कैसे करेंगे।
YouTube Shorts Video monetization
आज से 2 साल पहले YouTube ने एक प्लेटफार्म launch किया था जिसका नाम है.famebit अब YouTube फिर से इस प्लेटफार्म को launch करने वाला है। अब इसके नाम को change कर दिय गया है.अब इस का नाम होगा Brand Connect
Famebit क्या है
यह यूट्यूब का ही एक Platform है.जहां से हमें sponsorship मिलते हैं। famebit मैं आप अपने channel को link कर सकते थे.जैसे ही आप अपने channel को link करते थे.वहां पर बहुत सारे brand हुआ करती थी कोई भी brand या Company को आपसे promotion कराना होता.तो आपको famebit के माध्यम से आसानी से ढूंढ पाता था.और famebit के माध्यम से ही आपको सिद्धा proposal आता है.या
फिर आप अपने से famebit पर proposal डाल सकते थे कि मुझे आपका brand अच्छा लगा मैं आपके ब्रांड को प्रमोशन करना चाहता हूं इसके बाद आपको एक form फील करना होता है इसमें कोई भी फ्रॉड नहीं होता था क्योंकि यह एक Youtube काही प्लेटफार्म है जहां से आपको बहुत सारे sponsorship मिलते थे ।
Brand Connect क्या है
brand connect YouTube का ही एक platform जहां से आप अपने Shorts Video से पैसा कमा सकते हो.यदि आप अपने YouTube channel पर short video बनाओगे और आपका अच्छा खासा subscribe होंगे.और अच्छा खासा views आते हैं.तो आप Brand Connect के साथ अपने Channal को link कर पाओगे.और Brand Connect के माध्यम से आपको बहुत सारे sponsorship मिलेंगे इसमें आपको ज्यादा लंबा video नहीं बनाना है.जैसे कि कोई smartphone, website, app, या कोई company है.जिसके लिए आपको 1 मिनट का वीडियो बनाकर upload करना होगा.जिसके बदले में आपको मिलेगा brand connect के माध्यम से पैसा ।
यदि आप YouTube पर Shorts Video बनाने चाहिए जरूरी नहीं है कि यूट्यूब पर Ad से ही पैसा कमा सकते हैं.ऐसे कई रास्ते हैं.जिससे आप यूट्यूब पर पैसा कमा सकते हैं.जैसे कि अभी यूट्यूब ने launch किया है Brand Connect जहां पर आप Shorts Video बनाकर पैसा कमा सकते हैं।
Super Chat क्या है
YouTube ने Shorts Video के लिए Super Chat का option launch किया है अब आपको अपने शॉर्ट वीडियो में सुपर सेट का ऑप्शन मिलेगा मान लीजिए कि किसी व्यक्ति या audience को आप का video पसंद आ गया तो आपको आपका audience super Chat कर सकते हैं आप जानती होंगी की यूट्यूब पर creator super Chat के माध्यम से कितने पैसे कमा रहे हैं जो Gaming creator या कोई creator live stream में Super Chat के माध्यम से बहुत सारे पैसे कमा रहे हैं पता नहीं है कि Super Chat की जगह Super thanks भी आ सकता है वैसे दोनों एक ही है नाम अलग-अलग है
यह भी पढ़ें:Instagram ऐप में 2022 में दिखेंगे यह फीचर्स
YouTube Shorts Fund क्या है
YouTube Shorts Fund US$100 Million का फंड है जिसे 2021 और 2022 के दौरान जो creator जो जरूरी शर्तों को पूरा करता है उसको दी जाएगी आप हर महीने इस फंड में US$100 से लेकर US$10,000 bonus पा सकते हैं यह आपके Channal पर Shorts Video views के आधार पर दी जाती है
यह भी पढ़ें : Whatsapp के माध्यम से बदले UPI पिन
YouTube Shorts Bonus किसे मिलेगा
यूट्यूब शॉर्ट्स बोनस उसको दिया जाएगा जो YouTube पर original shorts video बनाने वाले creator short bonus पा सकते हैं यह बोनस वह भी पा सकते हैं जो यूट्यूब कार्यक्रम में शामिल नहीं है आपको YouTube Shorts Bonus पाने के लिए निम्न शर्तों का ध्यान रखना होगा
•आपके Channal से पिछले 180 दिनों में मूल रूप से Short content upload किया हों
•आपका content YouTube के गाइडलाइन का पालन करता हो आपका content copyright नहीं होना चाहिए
•आपके content मैं कोई भी watermark होना चाहिए और किसी और प्लेटफार्म से उठाकर अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड नहीं होना चाहिए यदि आप ऐसा करते हैं तो आप bonus पाने के हकदार नहीं होंगे
•यदि आप अपने चैनल पर TV show clip और movie clip upload करते हैं तो आपको कोई भी बोनस नहीं दिया जाएगा
YouTube shorts bonus कैसे मिलेगा
यदि आप यूट्यूब शॉर्ट्स बोनस पाने के हकदार है तो आपको YouTube से हर महीने 8 और 10 तारीख के बीच एक Gmail आएगा इस gmail के माध्यम से आप अपने Bonus पर दावा कर सकते हैं यदि आप 25 तारीख से पहले दावा करते हैं तो यूट्यूब के द्वारा आप को bonus दिया जाएगा दावा करना इसलिए जरूरी है कि यदि आप 25 तारीख से पहले दवा नहीं करते हैं तो उसकी समय सीमा समाप्त हो सकती है आपको हर महीने उस बोनस पर दावा करना होगा जिसके लिए आप हकदार है shorts bonus पर दावा करने के लिए आपको दो काम करने होंगे
•सबसे पहले आपको YouTube की शर्तों को स्वीकार करना होगा
•उसके बाद आपको अपने YouTube channel को किसी active Adsans खाते में जोड़ना होगा
YouTube shorts video upload कैसे करें
•सबसे पहले आपको अपने smartphone मैं YouTube app Open करना होगा
•फिर आपको Plus (+) वाले निशान पर click करना होगा
•फिर आपको उसमें 3 option show करेंगे Creator a Short, upload a video, Go live, इनमें से आपको Creator a Short क्लिक करना होगा
•उसके बाद आपको उस Video को select करना होगा जिसे आप upload करना चाहते हैं
•उस video का title देना होगा उसके बाद नीचे आपको select audience पर click करना होगा उसके बाद आपको दो ऑप्शन शो करेंगे Yes,it’s made for kids और No,it’s not made for kids
•यदि आप का वीडियो kids या बच्चों से रिलेटेड है तो आपको Yes पर click करना होगा यदि आप का वीडियो बच्चों से रिलेटेड नहीं है तो आपको no पर click ना होगा उसके बाद आपको Upload Short पर click करना होगा इस तरह से आप अपना शॉर्ट वीडियो अपलोड कर सकते हैं