Whatsapp Channel |
Telegram channel |
विस्तार:- YouTube एक बहुत बड़ा Social Media प्लेटफॉर्म हैै.जिस पर आप वीडियो अपलोड करके पैसे भी कमा सकते हैं. लेकिन कुछ लोगों को वीडियो अपलोड करने का सही तरीका नहीं पता होता है.और वीडियो अपलोड करते समय बहुत ऑप्शंस आते हैं.जिन्हें आपको कहां पर yes करना है.और कहां पर no करना है.यह पता नहीं होता है.अगर आप किसी चीज को गलती से yes की बजाय no कर देते हैंं. तो आपकी वीडियो पर कॉमेंट डिसएबल हो जाता है.और आपकी वीडियो पर जो रिच आते हैं.वभी बंद हो जाते हैं।
जिस वीडियो का कॉमेंट अधिक आता है. YouTube उस वीडियो को ज्यादा वायरल करता है.और ज्यादा रिच भेजता है.और वह वीडियो ज्यादा लोगों तक जाती है. इसके साथ ही hashtag कैसे लगाना है और टैग कैसे लगाना है.आज हम आपको यह पूरा प्रोसेस बताएंगे.जिससे आप अपनी वीडियो को अधिक वायरल कर पाएंगे।
YouTube वीडियो डालना सीखे
यूट्यूब पर वीडियो कैसे डाला जाता है.पूरा प्रोसेस ध्यान से देखें –
(1) आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में यूट्यूब ऐप पर चले जाना है.इसके बाद आपको अपलोड ए वीडियो पर जाना है.और एक वीडियो सेलेक्ट करनी है.जिसे आप अपलोड करना चाहते हैं.वीडियो सेलेक्ट करने के बाद आपको Next पर क्लिक करना है।
(2) इसके बाद बात आती है.टाइटल देने की तो आपको अपनी वीडियो का एक अच्छा सा टाइटल देना होगा.और साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि आप जो टाइटल दे रहे हैं .उसका पहला अक्षर हमेशा बड़ा रखें और अगर आप इमोजी युज करना चाहते हैं.तो वह भी यूज कर सकते हैं।
(3) जब आप एक टाइटल बना लेते हैं.तो आपको इस टाइटल को कॉपी करना होगा और डिस्क्रिप्शन में इसे पेस्ट करना होगा और इसके साथ ही यह भी ध्यान रखें कि आपकी हर Video का डिस्क्रिप्शन सेम ही होना चाहिए इसके लिए आप इस डिस्क्रिप्शन को कहीं पर कॉपी कर कर रख सकते हैं।
(4) इसके बाद आप नीचे चलते हैं तो आपको चार ऑप्शन दिखाई देते हैं जिसमें आपको वीडियो को अन लिस्ट में सिलेक्ट करना होगा इससे यह फायदा होता है कि जब आप अपनी वीडियो को अपलोड करते हो तो आपकी वीडियो का नोटिफिकेशन आपके यूजर्स तक जाता है और इससे यह भी फायदा होता है कि अगर कोई एडिटिंग में गलती हो जाए तो आप ही उसे देख सकते हैं सही कर सकते हैं।
(5) उसके बाद यह आपको यह पूछता है कि इस वीडियो में कोई बच्चा है या नहीं या फिर यह वीडियो किसी बच्चे से रिलेटेड है या नहीं तो आपको No पर क्लिक करना होगा अगर आप इस ऑप्शन को Yes कर देते हैं तो आपकी वीडियो का कॉमेंट डिसएबल हो जाता है कॉमेंट डिसएबल होने से आपकी वीडियो का न्यूज़ डाउन हो जाएगा।
यह भी पढ़ें : Instagram ऐप में 2022 में दिखेंगे यह फीचर्स
(6) अब आपको अपनी वीडियो को अपलोड करना होगा और आपका वीडियो अपलोड हो जाएगा इसके बाद आपको अपने YouTube स्टूडियो पर जाना है इस ऐप पर आते ही आपको आपकी वीडियो दिख जाएगी और इस वीडियो पर अनलिस्ट लिखा हुआ होगा तो आपको इस वीडियो पर क्लिक करना होगा और आपको ऊपर की तरफ एक पेंसिल वाला चिन्ह देखने को मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना होगा।
(7) जैसे ही आप इस पर क्लिक करते हैं तो नीचे कुछ ऑप्शन खुल जाते हैं अगर आपका मोनेटाइजेशन इनेबल है तो आपको मोनेटाइज {Monetizing}पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपको थंमनेल लगाने का ऑप्शन मिलता है जैसे ही आप थंब नेल के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो आपको गैलरी में से थंब नेल को सेलेक्ट करना होगा।
(8) इसके बाद आपको इसे सेव करना होगा और आपको अपने पहले अपलोड किए हुए वीडियो पर चले जाना है जो आपने पहले अपलोड कर रखा हो इस पर से आपको डिस्क्रिप्शन को कॉपी करना होगा और नए वाले वीडियो में इस डिस्क्रिप्शन को पेस्ट करना होगा।
(9) अब आपको टैग्स वाले ऑप्शन में चले जाना है और आपको टैग लगाना है जैसे ही आप कोई टैग लगाते हैं तो आपको इंटर दबाना होता है उसके बाद आपको और टैग लगाने हैं इसके बाद आपको अपनी वीडियो को फिर से चेक कर लेना है और इसे सेव कर लेना है।
(10) इतना प्रोसेस करने के बाद आपको इसे अनलिस्ट से हटाना होगा और इसे पब्लिश करना होगा इसके लिए आपको पैन वाले चिन्ह पर क्लिक करना होगा और अन लिस्ट वाले ऑप्शन को Public कर देना है और इसे सेव कर लेना है इसके बाद आपकी वीडियो पब्लिश हो जाएगी।