Whatsapp Channel |
Telegram channel |
ZEBRONICS Gaming LED: अगर कवर्ड डिस्प्ले वाला शानदार LED खरीदने का प्लानिंग कर रहे हैं तो आज ही ZEBRONICS Gaming LED को अमेजॉन से ऑर्डर कर ले। जेब्रोनिक्स के इस गेमिंग एलईडी को अमेजॉन 28 हज़ार रुपए के डिस्काउंट पर बेच रहा है। तो आइए जान लेते हैं कैसे आप इस जेब्रोनिक्स एलईडी को काफी सस्ते में खरीद सकते हैं?
ZEBRONICS Gaming LED कि कीमत
जेब्रोनिक्स कंपनी के 32 इंच कवर्ड डिस्प्ले वाले एलईडी टीवी को जब आप किसी शोरूम या मार्केट से खरीदते हैं तो इसकी कीमत आपको 44,999 रुपए बताई जाएगी। अमेजॉन इस पर 62% का डिस्काउंट दे रहा है। डिस्काउंट के बाद इस एलईडी को मात्र 16,999 रुपए की कीमत में लिस्ट किया गया है। इस जेब्रोनिक्स गेमिंग एलईडी को ईएमआई पर खरीदने की सोच रहे हैं. तो आपको बता दें अमेजॉन पर इसे मात्र 812 रुपए की प्रति माह EMI पर खरीदा जा सकता है।
यहां से खरीदें: ZEBRONICS Gaming LED
इसके अलावा ZEBRONICS Gaming LED को चुनिंदा बैंक से पेमेंट करने पर अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। यदि आप इस 32 इंच गेमिंग एलईडी को HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड से ईएमआई लेनदेन करते हैं तो 10% की तत्काल छूट का लाभ मिल जाता है। इतना ही नहीं इस जेब्रोनिक्स एलईडी को अमेजॉन से खरीदने पर 3 साल की वारंटी और 7 दिन का रिप्लेसमेंट टाइम दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: अब पैसों की टेंशन खत्म, मात्र 1556 रुपए में मिल रही 32 इंच LG LED TV फ्लिपकार्ट की धांसू डील का जल्द उठाएं लुफ्त
ZEBRONICS Gaming LED के फीचर्स
इसमें 165Hz रिफ्रेश रेट 300nits ब्राइटनेस के साथ 32 इंच की फुल एचडी कवर्ड वाइट डिस्प्ले मिल जाती है। जिसका रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल्स और 16:9 एस्पेक्ट रेश्यो होता है। एलईडी में HDMI पोर्ट, डिस्पले पोर्ट, चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट, डीसी पोर्ट, बिल्ट इन स्पीकर्स और हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जेब्रोनिक्स की एलईडी में मेटल स्टैंड के साथ वॉल माउंटेबल भी मिल जाता है। पावर फीचर की बात करें तो इस एलईडी में 50 वोल्टेज का स्टैंड बाय मिल जाता है।