अब पैसों की टेंशन खत्म, मात्र 1556 रुपए में मिल रही 32 इंच LG LED TV फ्लिपकार्ट की धांसू डील का जल्द उठाएं लुफ्त

Whatsapp Channel
Telegram channel

LG LED Smart WebOS TV: स्मार्ट एलईडी टीवी खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं लेकिन बजट 15,000 से भी कम है तो टेंशन ना ले क्योंकि आज हम आपके लिए 32 इंच का LG LED Smart WebOS TV लेकर आए हैं। इस LG Smart TV को आप मात्र 1556 रुपए में खरीद सकते हैं और साथ ही पुराने एलईडी टीवी के बदले एक्सचेंज बोनस का लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कैसे आप इस स्मार्ट टीवी को इतनी कम कीमत में खरीद सकते हैं।

LG LED Smart WebOS TV पर डिस्काउंट

इस Smart WebOS TV को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इस टीवी की असली प्राइस 21,990 रुपए है लेकिन फ्लिपकार्ट पर चल रही सेल के दौरान इसे 36% के डिस्काउंट पर केवल 13,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। यानी कि फ्लिपकार्ट सेल के दौरान इसे खरीदने पर आप 7991 रुपए की बचत कर सकते हैं। इसके साथ ही इसे फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से आर्डर पर 5% कैशबैक और DBS बैंक क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड से लेनदेन पर 1500 रुपए की छूट पा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 45% के डिस्काउंट पर मिल रही 32 इंच HD Smart TV, जल्दी करें कहीं मिस ना हो जाए यह खास डील

EMI और एक्सचेंज ऑफर भी

इसके अलावा LG LED Smart WebOS TV पर आपको EMI और एक्सचेंज ऑफर भी देखने को मिल जाएगा। फ्लिपकार्ट से इस टीवी को मात्र 1556 रुपए की मंथली नो कॉस्ट ईएमआई पर खरीदा जा सकता है। अगर आपकी ईएमआई पर करते समय सिटी क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं. तो 2000 रुपए तक की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं। इसके अलावा अगर आपके पास कोई ओल्ड स्मार्ट टीवी रखा है. तो उसे फ्लिपकार्ट पर अदला-बदली कर 5500 रुपए के एक्सचेंज बोनस का फायदा भी उठा सकते हैं।

LG LED Smart WebOS TV के फीचर्स

WebOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित इस स्मार्ट टीवी में 50Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1366×768 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली HD रेडी LED डिस्पले देखने को मिल जाती है। इस LG LED TV में नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, प्राइम वीडियो, डिजनी प्लस हॉटस्टार जैसे एप्स का सपोर्ट भी दिया गया है। ऑडियो क्वालिटी को ध्यान में रखते हुए इसमें डॉल्बी ऑडियो साउंड टेक्नोलॉजी पर आधारित 10W के दो स्पीकर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: Lenovo Q-Series: मात्र 626 रुपए में मिल रही 24 इंच FHD IPS LED, कंपनी थोक में बेच रही स्टॉक कर ले आप भी हाथ साफ

इसमें 1GB रैम और 4जीबी तक स्टोरेज दी गई है। अगर बात करें इसके प्रोसेसर की तो इसमें क्वॉड कोर प्रोसेसर का सपोर्ट मिल जाता है। इसके अलावा इस LG LED TV में 2 AAA बैटरी मिलती है। पावर रिक्वायरमेंट की बात करें तो इसमें AC 100 -240V पावर की आवश्यकता होती है।

Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment