Whatsapp Channel |
Telegram channel |
OnePlus Y1S Smart Android TV: वनप्लस की इस शानदार एलईडी टीवी को 2022 में भारतीय मार्केट में लांच किया गया था। अब फ्लिपकार्ट पर इसे बहुत ही बड़ी छूट के साथ खरीदने का अवसर दिया जा रहा है। वनप्लस की यह OnePlus Y1S Smart Android TV 32 इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ आती है। फ्लिपकार्ट 32 इंच की एलईडी को लगभग आधी कीमत में दे रहा है। तो चलिए जानते हैं इस वनप्लस की Smart Android TV के सभी ऑफर्स के बारे में।
OnePlus Y1S Smart Android TV की कीमत
जब आप 1 प्लस की इस 32 इंच वाली स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी को मार्केट में खरीदने जाते हैं. तो इसकी कीमत 21,999 रुपए बताई जाती है। लेकिन फ्लिपकार्ट इसे 36% के डिस्काउंट पर केवल 13,999 रुपए में खरीद कर घर ले जाने का शानदार मौका दे रहा है। इस स्मार्ट एलईडी टीवी को खरीदने के लिए अगर आप ICICI डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं तो 1000 रुपए की तत्काल छूट का प्रॉफिट उठा सकते हैं।
शानदार एक्सचेंज डिस्काउंट भी
अगर कोई ग्राहक अपनी पुरानी टीवी को फ्लिपकार्ट पर अदला बदली करवाता है. तो पुराने वाले टीवी के बदले 7600 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस लाभ उठा सकता है। साथ ही अगर आपका बजट थोड़ा कम है. तो आप इसे 2,334 रुपए की मंथली नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा अगर आप OnePlus Y1S Smart Android TV को फ्लिपकार्ट से 30 मई से पहले खरीद लेते हैं तो इंस्टॉलेशन और डेमो बिल्कुल फ्री दिया जा रहा है। और साथ ही 10 दिनों तक का रिप्लेसमेंट टाइम भी मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: अब पैसों की टेंशन खत्म, मात्र 1556 रुपए में मिल रही 32 इंच LG LED TV फ्लिपकार्ट की धांसू डील का जल्द उठाएं लुफ्त
OnePlus Y1S Smart Android TV की खासियत
अगर बात करें वनप्लस की इस स्मार्ट टीवी की खासियत के बारे में तो इसमें 1366×768 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ बेजल लेस युक्त HD LED डिस्प्ले मिलती है। इसमें डॉल्बी ऑडियो साउंड टेक्नोलॉजी वाले 20 वोल्टेज के दो स्पीकर्स मिल जाते हैं। 1GB रैम और 8GB स्टोरेज के साथ एंड्रॉयड TV 11 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिल जाता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें MT9216 गामा इंजन प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा OnePlus Y1S Smart Android TV में यूट्यूब, डिजनी+ हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो जैसे एप्स का सपोर्ट भी दिया गया है।