OPPO Pad Air: मार्केट से खरीदने पर देने होंगे 35000 रुपए, यहां मिल रहा केवल 15999 रुपए में, फटाफट करें ऑर्डर

OPPO Pad Air: ओप्पो के शानदार टैबलेट को अब खरीदो आदि से भी कम कीमत पर फ्लिपकार्ट (ई-कॉमर्स वेबसाइट) पर OPPO Pad Air टैबलेट 54% डिस्काउंट पर दिया जा रहा है। यह टैबलेट 4GB रैम 128 जीबी स्टोरेज के साथ मिलने वाला है। इस टैबलेट को आप फ्लिपकार्ट से बड़ी आसानी से खरीद सकते हो. इसके अलावा फ्लिपकार्ट इस पर एक्सचेंज ऑफर, EMI ऑफर और बैंक पर भी दे रही है।

OPPO Pad Air टैबलेट पर सभी ऑफर्स

अकाउंट ऑफर: ओप्पो के इस टैबलेट को किसी भी नजदीकी मार्केट से खरीदने पर 35,000 रुपए का दिया जा रहा है। अगर इस टैबलेट को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के द्वारा खरीदने पर 4GB रैम 128 जीबी स्टोरेज में 54% डिस्काउंट के ऊपर 15,999 रुपए में मिल रहा है। यानी कि आप इस टैबलेट पर पूरे पूरे 19,000 रुपए बचा सकते हैं।

EMI ऑफर: ओप्पो कंपनी ने इस टैबलेट पर एमी ऑफर भी दिया है जिसके तहत आप इस टैबलेट को 2,667 रुपए की नो कॉस्ट EMI हर महीने जमा करवा कर इसको खरीद सकते हो।

यह भी पढ़ें:-

2K डिस्प्ले और 6GB रैम वाले टैबलेट पर 47% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जल्दी करें ऑफर हाथ से ना चला जाए

स्नैपड्रैगन 8 Plus Gen 1 प्रोसेसर और 50MP कैमरा वाला Xiaomi Pad 6 Pro दमदार टेबलेट जल्द होगा लॉन्च

Bank ऑफर: बैंक ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको इसका पेमेंट ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना होगा यदि आप पेमेंट करते हैं तो आपको 10% स्टैंड डिस्काउंट दे दिया जाता है।

एक्सचेंज ऑफर: अगर आपके पास पहले से ही एक टैबलेट है तो आप उसको एक्सचेंज करवा सकते हैं यदि आप एक्सचेंज करवाते हैं तो आपको 15400 रुपए की छूट दी जाएगी लेकिन आपका टैबलेट की कंडीशन अच्छी होनी चाहिए।

OPPO Pad Air
OPPO Pad Air

OPPO Pad Air टैबलेट के सभी स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले फीचर्स: बात करें इस टैबलेट के डिस्प्ले के तो इसमें 10.36 इंच की 2K IPS Eye Care दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 2000×1200 पिक्सल देखने को मिल जाता है।

प्रोसेसर फीचर्स: इस शानदार टैबलेट में प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 680 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। जो ColorOS 12.1 एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

रैम और स्टोरेज फीचर्स: बात की जाए इस टैबलेट की स्टोरेज और रैम के तो इसमें 4GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दी है।

यह भी पढ़ें:-

Oppo Pad Air: 7100mAh बैटरी वाला जबरदस्त टेबलेट खरीदें मात्र 812 रुपए में आज ही उठाएं धांसू डील का फायदा

Honor PAD X8: 20,999 रुपए का टेबलेट मिल रहा सिर्फ़ 10,999 रुपए में, फटाफट खरीद लो बार-बार नहीं आता ऐसा मौका

512GB हार्ड डिस्क और 7 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आने वाला Lenovo IdeaPad 3 लैपटॉप हुआ 20,000 रुपए सस्ता, अभी करें आर्डर

OPPO Pad Air टैबलेट के कैमरा क्वालिटी

प्राइमरी कैमरा फीचर्स: शानदार टैबलेट में प्राइमरी कैमरे के तौर पर 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखा जा सकता है।

फ्रंट कैमरा फीचर्स: सामने की तरफ इस टैबलेट में एक 5 मेगापिक्सल का 1080×720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला कैमरा दिया गया है।

OPPO Pad Air टैबलेट की बैटरी क्वालिटी

बैटरी फीचर्स: इस शानदार टैबलेट के अंदर आपको 7100mAh की शानदार हाई क्वालिटी वाली बैटरी दी गई है जो काफी देर तक चलने में सक्षम है।

Leave a Comment