13 हजार रुपए की बंपर छूट पर खरीदें Xiaomi का 6GB रैम और क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 870 प्रोसेसर वाला धमाकेदार टेबलेट

Whatsapp Channel
Telegram channel

Xiaomi Pad 6: अमेजॉन की धमाकेदार सेल में स्मार्टफोंस के साथ-साथ टेबलेट पर भी काफी तगड़ा डिस्काउंट ऑफर चल रहा है। इस समय अमेजॉन पर Xiaomi Pad 6 टेबलेट को काफी सस्ती कीमत में बेचा जा रहा है। आपको बता दें कि यह तगड़ा डिस्काउंट इस शो मी टेबलेट के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरीअंट पर दिया जा रहा है। इसके अलावा शाओमी के इस टेबलेट को EMI पर और पुरानी टेबलेट के एक्सचेंज पर भी खरीदा जा सकता है। तो चलो इस टेबलेट के स्पेसिफिकेशंस और ऑफर्स की डिटेल जानते हैं।

Xiaomi Pad 6 टेबलेट पर मिल रहा डिस्काउंट

दरअसल इस शाओमी के 6GB रैम वाले वाईफाई टेबलेट की मार्केट में प्राइस 39999 रुपए बताई जाती है। वही इस टेबलेट पर अमेजॉन 33% का डिस्काउंट दे रहा है जिसके बाद यह टेबलेट मात्र 26999 रुपए में लिस्ट किया गया है। अगर कोई ग्राहक Xiaomi Pad 6 टेबलेट को EMI पर खरीदना चाहता है तो इसे ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है इसके लिए ग्राहक को 1290 रुपए की मासिक EMI किस्त चुकानी पड़ेगी। इस टेबलेट को HSBC कैशबैक क्रेडिट कार्ड के जरिए लेनदेन पर 5% की अतिरिक्त छूट मिलती है। इसके अलावा पुरानी टेबलेट की अदला बदली पर अमेजॉन 23050 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रहा है।

यह भी पढ़ें: धड़ाम से गिरे Acer One टेबलेट के दाम अब अमेजॉन से खरीदो मात्र 860 रुपए में तुरंत उठाओ इस ऑफर का लाभ कई हाथ से चला ना जाए।

Xiaomi Pad 6 टेबलेट के फीचर्स

Xiaomi Pad 6
Xiaomi Pad 6

इस Xiaomi टेबलेट के फीचर्स की बात करें तो इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 11 इंच की 2.8K रेजोल्यूशन वाली LCD डिस्प्ले दी गई है। इस टेबलेट का रेजोल्यूशन 2880×1800 पिक्सल्स का मिलता है। इस पावरफुल टेबलेट में स्नैपड्रेगन 870 ऑक्टा कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है साथ में 8GB तक एक्सपेंडेबल 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है। शाओमी ब्रांड का यह टेबलेट एंड्रॉयड 13, ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करता है। इस शाओमी के टेबलेट में डॉल्बी एटमॉस के साथ क्वॉड स्पीकर्स भी मिल जाते हैं।

यह भी पढ़ें: अमेजॉन की धाकड़ डील में सस्ता हुआ Lenovo का यह शानदार Tab, अब खरीद सकते हो धूल के भाव

Xiaomi Pad 6 टेबलेट का कैमरा और बैटरी

अगर बात की जाए शाओमी पेड 6 टेबलेट के कैमरा फीचर्स की तो इसमें बैक साइड में मेटल यूनिबॉडी डिजाइन के साथ 13 मेगापिक्सल का प्रायमरी कैमरा मिल जाता है। इसके सामने वाली साइड में फोकस फ्रेम के साथ में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Xiaomi Pad 6 टेबलेट को पावर देने के लिए इसमें 8840mAh की लोंग लास्टिंग बैटरी का उपयोग दिया गया है। शाओमी के इस टेबलेट के साथ आपको 1 साल की वारंटी भी दी जाती है।

Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment