Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Acer One T9-1212L Tablet: अमेजॉन ने अपने यूजर्स को दिया शानदार तोहफा 30,000 रुपए वाला Acer का टेबलेट काफी कम कीमत पर दे रहा है। अगर आप भी कम कीमत पर अच्छा टेबलेट खरीदने की सोच रहे हैं। तो अमेजॉन का यह शानदार ऑफर आपके लिए बड़ा खास हो सकता है। यह शानदार टेबलेट 4GB रैम 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मिलने वाला है। इसमें आपको वाईफाई कॉलिंग की सुविधा भी दी गई है। आइए जानते हैं इसके अन्य ऑफर्स के बारे में।
Acer One T9-1212L Tablet पर मिलने वाले ऑफर्स
Acer के इस टेबलेट को नजदीकी मार्केट से खरीदने पर 30,000 रुपए का दिया जाएगा। अगर इस 4GB रैम वाले टेबलेट को अमेजॉन पर खरीदते हो तो आपको 40% डिस्काउंट के साथ 17,990 रुपए में दिया जाएगा। इस टैबलेट को आप 860 रुपए की मंथली ईएमआई पर खरीद सकते हो। अगर आप अपने पुराने टेबलेट को एक्सचेंज करवाते हो तो 16,250 रुपए की छूट दी जाएगी। पुराने टेबलेट की कंडीशन देखकर छूट मिलेगी। अगर आप Amex credit card से लेनदेन या ईएमआई पे करते हो तो आपको 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट और ₹2000 की छूट अलग से दी जाएगी। Acer का यह टेबलेट 1 साल की वारंटी के साथ आता है।
Acer One T9-1212L Tablet के स्पेसिफिकेशन
Acer कि इस टेबलेट में 10.1 इंच की IPS WUXGA Incell डिस्प्ले दी गई है। जिस का रेजोल्यूशन 1200×1920 पिक्सल्स है। 350 nits ब्राइटनेस मिलता है। यह टेबलेट 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। मीडियाटेक डाइमेंसिटी ऑक्टा कोर MTK8768W प्रोसेसर दिया गया है जो एंड्राइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इस टेबलेट की पीछे की तरफ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और आगे की तरफ सेल्फी लेने के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट में कैमरा दिया गया है। इस टेबलेट को पावर देने के लिए 7100mAh की बैटरी दी गई है। यूएसबी type-c और वाईफाई की सुविधा भी दी गई है।
यह भी पढ़ें: अमेजॉन की धाकड़ डील में सस्ता हुआ Lenovo का यह शानदार Tab, अब खरीद सकते हो धूल के भाव