22000 रुपए की छूट पर आज ही खरीदें Xiaomi का 512GB SSD स्टोरेज वाला धांसू लैपटॉप, मक्खन की तरह चलता है स्मूथ

Xiaomi Notebook Pro Max: अगर आप भी एक शानदार लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन आपको पता नहीं है कि कौन से लैपटॉप पर कितना ऑफर चल रहा है और कौन सा लैपटॉप आपके लिए बेस्ट है। तो हम आपको बताएंगे कि कौन से लैपटॉप पर ऑफर चल रहा है और कौन सा लैपटॉप आपके लिए बेस्ट है। हम आपके लिए एक Xiaomi का एक शानदार लैपटॉप लेकर आए हैं। जिसकी कीमत Amazon काफी कम हो गई है। अमेजॉन इस नोटबुक पर बैंक ऑफर, एक्सचेंज ऑफर और EMI ऑफर भी दे रहा है। आइए जान लेते हैं इस नोटबुक पर मिलने वाले सभी ऑफर्स के बारे में।

Xiaomi Notebook Pro Max के ऑफर्स

अगर आप अपने नजदीक की मार्केट से शाओमी के नोटबुक को खरीदने जाते हो तो आपको यह नोटबुक 75,000 रुपए का दिया जाता है। लेकिन अमेजॉन पर यह 16GB रैम वाला नोटबुक 29% डिस्काउंट पर 52,999 रुपए का दे दिया जाता है। अगर आप इस नोटबुक को खरीदने के बाद पेमेंट के लिए SBI क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हो तो आपको Flat INR 3000 instant discount मिल जाता है।

Xiaomi Notebook Pro Max
Xiaomi Notebook Pro Max

Xiaomi Notebook Pro Max पर EMI और एक्सचेंज ऑफर

शाओमी के इस नोटबुक को आप ईएमआई पर भी अपना बना सकते हो बस आपको 2,545 रुपए की नो कॉस्ट EMI हर महीने जमा करानी होगी। अगर आपके पास इससे पहले भी कोई भी नोटबुक है लेकिन आप उसको चलाते नहीं है तो आप उसको इसके बदले एक्सचेंज करवा सकते हैं एक्सचेंज कराने पर आपको 10,700 रुपए की छूट दी जाएगी लेकिन आपके नोटबुक की कंडीशन देखकर यह ऑफर मिलता है।

Xiaomi Notebook Pro Max के स्पेसिफिकेशन

बात की जाए इस नोटबुक के डिस्प्ले की तो इसमें 35.56 centimetre IPS QHD+ डिस्प्ले मिल जाती है जिसका रिजॉल्यूशन 2560×1600 पिक्सल दिया गया है। 300 nits ब्राइटनेस और 16:10 का एस्पेक्ट रेश्यो मिल जाता हैं। बात करें इसके प्रोसेसर की तो इसमें 11th Gen Intel Tiger लेक कोर i5-11320H उसे सर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: अचानक सस्ता हुआ 11.6 इंच HD IPS डिस्प्ले वाला Primebook 4G लैपटॉप, फ्लिपकार्ट दे रहा है 44% का तगड़ा डिस्काउंट

Windows 11 Home ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इस मै आपको माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस होम और स्टूडेंट 2021 दिया गया है। बात की जाए इसके ग्राफिक कार्ड की तो इसमें Intel Iris Xe दिया गया है। इस नोटबुक में 16GB DDR4 रैम और 512GB SSD दिया गया है। xiaomi के इस नोटबुक में फिंगरप्रिंट रीडर पावर बटन सिक्योरिटी दी गई है।

Leave a Comment