Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Honda Activa scooter: आजकल ग्राहक बाइक से ज्यादा स्कूटर खरीदने की सोचते हैं यही कारण है कि स्कूटर का प्रचलन ज्यादा बढ़ गया है। हौंडा कंपनी स्कूटर के मामले में जानी-मानी कंपनी है होंडा कंपनी को लोग बहुत ज्यादा पसंद करते हैं हौंडा की स्कूटी डिजाइन के लिए और इंजन के लिए मशहूर है और बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते हैं शानदार माइलेज के साथ नंबर वन हौंडा एक्टिवा ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही है।
Honda Activa scooter की बाजार में कीमत
ग्राहक सबसे ज्यादा होंडा एक्टिवा को पसंद करते हैं। हम आपको बता देगी इस स्कूटर की बाजार में कीमत 75,000 रूपये या 80,000 रूपये के लगभग मार्केट में बिक रही है। अगर आप भी एक ऐसी ही शानदार स्कूटी खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन आपका बजट इतना नहीं है कि आप इस न्यू स्कूटी को खरीद सके तो आप पुराने मॉडल वाली स्कूटी के बारे में सोच सकते हैं। पुरानी मॉडल वाली स्कूटी को कई ऑनलाइन वेबसाइट पर खरीदा जा सकता है।
DROOM वेबसाइट से खरीदें
Honda Activa scooter को DROOM की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है क्योंकि होंडा एक्टिवा के 2015 मॉडल को इस वेबसाइट पर सेल किया जा रहा है। यहां से आप इस स्कूटी को 24,000 हजार रुपए में खरीद कर अपना बना सकते हो। हौंडा की स्कूटी की कंडीशन भी काफी अच्छी मिलती है। 2015 मॉडल की है स्कूटी आपको दिल्ली नंबर रजिस्टर की दी जाती है इसके अलावा इस स्कूटी पर आपको फाइनेंस प्लान भी दिया जाता है।
यह भी पढ़ें: Ola S1 Air Electric: धमाकेदार ऑफर पर खरीदें ओला का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक बार चार्ज करने पर चलेगा 125 किलोमीटर
OLX वेबसाइट से खरीदो
Honda Activa scooter को आप OLX की वेबसाइट से बड़ी आसानी से खरीद सकते हो। OLX वेबसाइट पर Honda Activa स्कूटर 2014 मॉडल के साथ सेल किया जा रहा है। यदि आप इस 2014 मॉडल को खरीदते हो तो आपको दिल्ली नंबर रजिस्टर्ड के साथ 21570 रुपए में खरीद कर अपना बनाया जा सकता है लेकिन आपको इस स्कूटी पर फाइनेंस प्लान नहीं दिया जाएगा।
QUIKR वेबसाइट से खरीदो
QUIKR पर Honda Activa स्कूटर 2016 मॉडल की शानदार सेल चल रही है। 2016 मॉडल की स्कूटी की कंडीशन भी अच्छी है। आप इस 2016 मॉडल को खरीदते हैं तो आपको दिल्ली नंबर के साथ 27,000 रुपए के साथ खरीदा जा सकता है इस वेबसाइट से आप इसको खरीदते हो तो आपको फाइनेंस प्लान नहीं दिया जाएगा।