Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Primebook 4G: अगर आप एक पतला और बेहतरीन फीचर्स वाला लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं तो आप Primebook 4G लैपटॉप को खरीद सकते हैं। बता दे की इस 4G लैपटॉप को इस समय फ्लिपकार्ट की धाकड़ सेल में 44% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। यह लैपटॉप आपको लगभग आधी कीमत में फ्लिपकार्ट से मिल सकता है। इतना ही नहीं आप अपना पुराना लैपटॉप एक्सचेंज करवा कर भी यह नया प्राइम बुक 4G लैपटॉप खरीद सकते हैं। बता दें कि इस लैपटॉप में 4GB रैम और मीडिया टेक वाला दमदार प्रोसेसर दिया गया है। तो चलिए जान लेते हैं 4G लैपटॉप पर मिल रहे सभी ऑफर्स के बारे में।
Primebook 4G लैपटॉप पर मिल रहे ऑफर्स
इस प्राइम बुक 4G लैपटॉप की मार्केट में ओरिजिनल कीमत 24990 रुपए है लेकिन इस लैपटॉप को इस समय फ्लिपकार्ट पर 44% के डिस्काउंट पर उपलब्ध किया गया है। जिसके तहत इस लैपटॉप को केवल 13990 रुपए में ही खरीदा जा सकता है। यदि आप इस लैपटॉप को खरीदते समय ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 10% का इंस्टेंट Discount मिलने वाला है।
इतना ही नहीं अगर आपके पास कोई पुराना लैपटॉप है जिससे आप परेशान हो चुके हैं और उसके बदले में यह प्राइम बुक 4G लैपटॉप खरीदना चाहते हैं। तो आपको पुराने लैपटॉप के बदले मैक्सिमम 13450 रुपए तक का एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है. लेकिन यह डिस्काउंट आपके पुराने लैपटॉप की कंडीशन और ब्रांड पर निर्भर करेगा। इसके अलावा 4GB रैम वाले इस प्राइम बुक 4G लैपटॉप को आप फ्लिपकार्ट से ओन्ली 492 रुपए की प्रतिमाह EMI किस्त पर भी खरीदा जा सकता हैं।
Primebook 4G लैपटॉप में मिलने वाले सभी फीचर्स
यह एक स्टाइलिश और पोर्टेबल थीन और लाइट लैपटॉप है इसमें 11.6 इंच की HD IPS डिस्प्ले दी गई है। यह लैपटॉप प्राइम ओएस पर आधारित एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इस 4G लैपटॉप के अंदर मीडिया टेक MT8788 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसमें 4GB रैम और 64GB EMMC स्टोरेज कैपेसिटी के साथ मीडिया टेक इंटीग्रेटेड ARM Mali G72 ग्राफिक्स प्रोसेसर दिया गया है। इस लैपटॉप में इन डिस्पले माइक के साथ एक यूएसबी 2.0 और एक ही यूएसबी 3.0 पोर्ट दिए गए हैं।
अगर बात करें इस प्राइम 4G लैपटॉप के बैटरी बैकअप की तो इसमें 8 घंटे का बैटरी बैकअप दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इस लैपटॉप में वायरलेस वाईफाई और ब्लूटूथ v5.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस प्राइम बुक 4G लैपटॉप में 2.0MP वेब कैमरा दिया गया है। यह लैपटॉप 1 साल की पिक एंड ड्रॉप वारंटी के साथ आता है।