Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Vivo कंपनी आए दिन अपने नए नए smartphone लॉन्च करती रहती है अब एक नए स्मार्टफोन Vivo Y75 5G लॉन्च किया है, यह स्मार्टफोन 50MP ट्रिपल रियल कैमरा, फनटच OS 12 सॉफ्टवेयर और 18 वोल्टेज फास्ट चार्जिंग और 5000mAh की बैटरी के साथ आता है यह 5G स्मार्टफोन Mediatek dimensity 700 चिप मिलती है,
Vivo Y75 5G Specification
विवो Y75 5G स्मार्टफोन ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेस लेंस दिया गया है इस स्मार्टफोन के साथ आपको 8GB Ram और 4GB रेम दी गई है यह स्मार्टफोन funtouch OS 12 पर चलता है विवो के स्मार्टफोन में (Vivo Y75 5G) 6.58 इंच का Full HD (1080×2408) पिक्सल IPS LCD डिस्प्ले मिलता है, विवो Y75 5G मैं आप लोगों को फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियल Camera सेटअप मिलेगा, इसमें आपको 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का बोकेह लेंस मिलेगा, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलेगा वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए आपको 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा, इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में डुअल सिम नैनो भी मिलेगा,
यदि इस स्मार्टफोन की बैटरी की बात करें तो आपको मिलेगी 5000mAh की बैटरी मिलेगी जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. इस स्मार्टफोन का डायमेंशन 164×75.84×8.25mm और भार 188 ग्राम है फोन की स्टोरेज की बात करें तो 128GB मिलती है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1 टीवी तक बढ़ाया जा सकता है, कनेक्टिविटी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5G, 4G ब्लूटूथ वी5.1, वाईफाई जीपीएस और एफएम रेडियो मिलते हैं.
यह भी पढ़ें: IQOO 9 Pro स्मार्टफोन 5 जनवरी को लांच होने जा रहा है 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ
Vivo Y75 5G price in India
भारत में वीवो Y75 5G को ₹21,990 में लॉन्च किया गया है इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में ग्लोइंग गैलेक्सी और स्टाइलाइट ब्लैक कलर ऑप्शन खरीदने के लिए मिलेगा, इसमें आपको 8GB रैम और 128GB की स्टोरेज मिलेगी, स्मार्टफोन को आप वीवो इंडिया स्टोर और रिटेल के स्टोर से खरीद सकते हैं यह एक किफायती स्मार्टफोन होने वाला है, यह विवो का एक शानदार जानदार स्मार्टफोन होने वाला है,