Infinix Zero 5G स्मार्टफोन शानदार कैमरा फीचर्स के साथ होगा लॉन्च

Whatsapp Channel
Telegram channel

My smart price की एक रिपोर्ट से पता चला है कि Infinix Zero 5G स्मार्टफोन  बहुत जल्द ही भारतीय बाजारों में देखने को मिल सकता है और बताया जा रहा है  कि Inifinix अपने नए 5G हैंडसेट Inifinix Zero 5G पर काम कर रहा है  और इस हैंडसेट को गूगल प्ले कंसोल पर पहले ही देखा जा चुका है। एक लीक के अनुसार बताया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन 120HZ रिफ्रेश रेट के साथ आएगा और एक डाइमेंशन 900 प्रोसेसर द्वारा पावर्ड होगा और साथ ही इस हैंडसेट में यूनी कर्व डिजाइन देखने को मिलेगी।

Inifinix Zero 5G संभावित स्पेसिफिकेशन

एक लिक के अनुसार बताया जा रहा है कि पिछले महीने Inifinix हैंडसेट के डिजाइन  और फीचर्स को एक वीडियो में देखा गया है और इस वीडियो से पता चला है कि Inifinix Zero 5G स्मार्टफोन  में 6.7 इंच का फुल HD+AMOLED डिस्प्ले होगा और यह स्मार्टफोन 120 HZ रिफ्रेश रेट के साथ आएगा जिसका रेजोल्यूशन 1080×2460 पिक्सल होगा और साथ ही इस फोन में 5G कनेक्टिविटी भी दी जाएगी।  इसके अलावा यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर डाइमेंसिटी 900 प्रोसेसर द्वारा पावर्ड होगा  और सेल्फी कैमरा के लिए डिस्प्ले के फ्रंट में एक नोच पंच होल डिस्पले होगा।

यह भी पढ़ें:Xiaomi 12 Pro स्मार्टफोन आ रहा है शानदार फीचर्स के साथ, ये होंगे फीचर्स

Inifinix Zero 5G Features

इस स्मार्टफोन में कम से कम दो कलर रिटेल होंगे और इस हैंडसेट के बाएं किनारे पर वॉल्यूम रोकर होंगे  और जाएं किनारे में पावर बटन के लिए फिंगरप्रिंट स्केनर मिलेगा। Inifinix Zero 5G स्मार्टफोन  एक बेजल लेंस और पंच होल नोच डिस्पले के साथ आएगा साथ ही इस डिवाइस के बैक पैनल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो इस कंपनी ने इसके बारे में अभी कोई जानकारी शेयर नहीं की है।

Inifinix Zero 5G कैमरा

लिक के अनुसार बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा  जिसमें 48mp का सेंसर भी शामिल है इस हैंडसेट में अल्ट्रा वाइड लेंस और टेलिफोटो लेंस भी दिया जाएगा लेकिन इस सेंसर के रेजोल्यूशन के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। अगर इस स्मार्टफोन की बैटरी की बात करें तो इसमें 5000mah की बैटरी दी जाएगी जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी और इसके साथ यह भी बताया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन एंड्राइड 11पर आधारित होगा।

Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment