Whatsapp Channel |
Telegram channel |
VIVO Y53A: लोकप्रिय स्मार्टफोन मेकर कंपनी विवो काफी दिनों से अपने एक सस्ते स्मार्टफोन पर काम कर रही थी। जिसका नाम VIVO Y53A है। विवो कंपनी ने इस सस्ते स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है और जल्दी से लांच करेगी। इस वीवो के सस्ते फोन में 8GB रैम, 48MP कैमरा और वॉटर ड्रॉप नोच डिस्पले जैसे फीचर्स दिए जाने वाले हैं। इसके अलावा ये फोन बेहद ही सस्ती कीमत के साथ मार्केट में उतारा जाने वाला है। तो चलिए जानते हैं VIVO Y53A की कीमत कितनी होगी और इसमें क्या-क्या स्पेसिफिकेशंस होंगे?
VIVO Y53A में मिलेंगे यह फीचर्स
वीवो के सस्ते से धमाकेदार फोन में कंपनी 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज देगी, जिसे एक TB तक विस्तार भी किया जा सकेगा। ये फोन 6.58 इंच की वॉटर ड्रॉप आईपीएस एलसीडी डिस्पले के साथ आने वाला है। साथ ही इसमें 400 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी और 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन भी देखा जा सकेगा। हालांकि यह एक 4G फोन होगा. लेकिन इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 665 ऑक्टा कोर प्रोसेसर का सपोर्ट और Android v12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
दिया जाएगा शानदार कैमरा और तगड़ी बैटरी
VIVO Y53A न्यू हैंडसेट में पीछे की साइड ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश देखने को मिलेगा। इसमें तीन कैमरे होंगे जिसमें 48 मेगापिक्सल का मुख्य Camera, 2 मेगापिक्सल का मेक्रो और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिए जाने के चांसेस है। यह फोन 16 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे से कवर्ड होगा। अगर बात करें इसकी बैटरी की तो विवो के इस सस्ते फोन में 5000mAh की Powerful बैटरी होगी। जो कि यूएसबी टाइप सी चार्जर से बहुत तेजी से चार्ज हो सकेगी।
VIVO Y53A की कीमत और लॉन्चिंग डेट
हालांकि कंपनी ने VIVO Y53A धाकड़ स्मार्टफोन की अभी लॉन्चिंग तारीख तो नहीं बताई है. लेकिन ऐसी अफवाह है कि इसे जून महीने में ही लांच कर दिया जाएगा। इसके अलावा हाल ही में लीक हुई रिपोर्ट से खुलासा हुआ है. की VIVO Y53A के इस 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरीअंट की कीमत लगभग 8,490 रुपए होगी।