Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Realme 10i: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियलमी अपने नए स्मार्टफोन को बेहद जल्दी रिलीज करने जा रही है जिसका नाम Realme 10i होगा। रियलमी कंपनी के इस फोन के स्पेसिफिकेशन के साथ इसकी कीमत भी लीक हो गई है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का फुल एचडी कैमरा दिया जाने वाला है। साथ ही 5000mAh की बैटरी और 128GB स्टोरेज क्षमता मिल सकती है। तो चलिए देखते हैं रियलमी 10i स्मार्टफोन में क्या-क्या खास फीचर्स होंगे और इसकी कीमत क्या होगी?
Realme 10i के संभावित स्पेसिफिकेशन
रियल मी के इस 4G फोन में 6.59 इंच की पंच होल आईपीएस एलसीडी डिस्पले मिलेगा। 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन और 399 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी रखी जा सकती है। Realme 10i को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया जाने वाला है। स्टोरेज को 256GB तक विस्तार किया जा सकेगा। रियल मी का ये नया मोबाइल एंड्राइड v12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होगा। Realme 10i न्यू स्मार्टफोन में मीडियाटेक हेलियो G96 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया जा सकता है।
Realme 10i का कैमरा और बैटरी
अगर इस फोन के कैमरा फीचर्स की बात की जाती है तो इसे एलइडी फ्लैश और ऑटोफोकस ट्रिपल कैमरा सेटअप मे मौजूद किया जा सकता है। रियलमी 10i में 50 मेगापिक्सल कैमरा, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल Depth कैमरे के साथ शामिल किया जा सकता है। सेल्फी खींचने के लिए इस फोन को 16 मेगापिक्सल के कैमरे से लेंस करने की उम्मीद है। साथ ही इसमें फास्ट चार्ज होने वाली 5000mAh की स्ट्रांग बैटरी मिलने वाली है।
Realme 10i की कीमत और लॉन्चिंग डेट
रियल मी कंपनी के नए स्मार्टफोन रियलमी 10i को जुलाई महीने में भारत में पेश किए जाने पर अभी तैयारी चल रही है। साथ ही इस हैंडसेट की कीमत को लेकर ऐसी एक्सपेक्टेशन की जा सकती है. इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की संभावित कीमत 25,999 रुपए के करीब होगी। हालांकि कंपनी ने रियलमी 10i शानदार स्मार्टफोन को अभी ऑफिशियल तौर पर अनाउंसमेंट नहीं किया है।