Whatsapp Channel |
Telegram channel |
VIVO T1: क्या आप भी स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो विवो ब्रांड का VIVO T1 खूबसूरत स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। विवो के इस 6GB रैम और 128GB स्टोरेज हैंडसेट को अमेजॉन से खरीदने पर 5000 रुपए की छूट दी जा रही है। इसके अलावा बैंक ऑफर्स को मिलाकर यह फोन और भी सस्ते में खरीदा जा सकता है। तो आइए जानते हैं इस हैंडसेट पर क्या-क्या ऑफर्स दिए जा रहे हैं और इसके फीचर्स के बारे में।
VIVO T1 स्मार्टफोन की कीमत
वीवो T1 के इस हैंडसेट की मार्केट में ओरिजिनल कीमत 20,990 रुपए बताई जाती है। अगर आप इसे मार्केट में खरीदने की बजाय लोकप्रिय शॉपिंग प्लेटफार्म अमेजॉन से खरीदते हैं. तो आप इसे 24% के डिस्काउंट पर मात्र 15,999 रुपए में खरीद कर अपना बना सकते हैं। बैंक ऑफर्स के तहत VIVO T1 को HDFC क्रेडिट कार्ड से EMI आर्डर करते हैं तो 1500 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर कोई ग्राहक विवो के इस हैंडसेट को ईएमआई पर खरीदना चाहता है तो अमेजॉन से इसे मात्र 764 रुपए के नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकता है।
यहां से खरीदें: VIVO T1
VIVO T1 के स्पेसिफिकेशंस
इसमें 20:9 एस्पेक्ट रेश्यो के साथ 2400×1080 पिक्सल्स रेजोल्यूशन वाली 6.44 इंच की फुल एचडी प्लस अमोलेड डिस्पले दी गई है। इसमें शानदार परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 660 ऑक्टा कोर प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है। VIVO T1 स्मार्टफोन एंड्राइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करता है। इसमें कॉल लॉग मेमोरी और हाइब्रिड स्लॉट के साथ 6GB रैम और 128GB स्टोरेज देखने को मिल जाती है जिसे Micro SD Card से 1TB तक बढ़ा सकते हो।
कैमरा फीचर्स की बात करें तो VIVO T1 में रियल फ्लैशलाइट के साथ बैक पैनल में 50 मेगापिक्सल (f/1.8 Aperture) कैमरे के साथ 2 मेगापिक्सल (f/2.1 Aperture) और 2 मेगापिक्सल (f/2.1 Aperture) कैमरा सपोर्ट दिया गया है। अपने आप की सेल्फी लेने के लिए 16 मेगापिक्सल (f/2.0 Aperture) का फ्रंट में सेल्फी शूटर कैमरा देखने को मिल जाएगा। 5000mAh की तगड़ी बैटरी 44W फ्लैश चार्जर से जोड़ी गई है। फोन सिंगल चार्ज पर मात्र 28 मिनट में 50% चार्ज हो जाता है।