Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Nokia T10 Tablet: अगर आपका बजट 10,000 रुपए से भी कम का है और बिल्कुल कम बजट में एक अच्छा सा टेबलेट ढूंढ रहे हैं तो नोकिया ब्रांड का Nokia T10 Tablet आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट नोकिया के इस टैबलेट को 9,000 रुपए से भी कम की कीमत में खरीदने का शानदार मौका दे रहा है। इस वाईफाई ओनली टेबलेट हर फ्लिपकार्ट एक्सचेंज बोनस और बैंक ऑफर्स भी दे रहा है। चलो जानते हैं इस डिटेल में।
Nokia T10 Tablet पर डिस्काउंट
Nokia T10 के 3GB रैम और 32जीबी स्टोरेज वैरीअंट की मार्केट में असली कीमत 12,999 रुपए रखी गई है। फ्लिपकार्ट पर से 32% के डिस्काउंट पर मात्र 8,799 रुपए में खरीद कर अपना बनाया जा सकता है। यानी कि फ्लिपकार्ट से इस टेबलेट को खरीदने पर 4200 रुपए की बचत की जा सकती है। अगर आप इसे सिटी क्रेडिट कार्ड ईएमआई भुगतान पर 10% की अतिरिक्त छूट का लाभ उठा सकते हैं।
यहां से खरीदें: Nokia T10 Tablet
Nokia T10 Tablet पर ऑफर्स
अगर आपके पास कोई पुराना मोबाइल पड़ा है तो आप उसे एक्सचेंज करवाने के बदले में Nokia T10 Tablet खरीद सकते हैं। पुराने फोन के बदले में 8250 और रुपए का एक्सचेंज बोनस मिल जाता है जिसके बाद इस नोकिया टेबलेट की कीमत और भी कम हो जाती है। इसके अलावा नोकिया के इस वाईफाई ओनली टेबलेट को 431 रुपए की मंथली नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है।
Nokia T10 Tablet के फीचर्स
इसमें 1280X800 Pixels रेजोल्यूशन वाली 8 इंच की एचडी डिस्पले मिल जाती है जो 189 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी के साथ आती है। 3GB रैम और 32GB स्टोरेज (512GB एक्सपेंडेबल) वाले इस टैबलेट में एंड्राइड 12 और यूनिसॉक T606 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। कैमरा फीचर के तौर पर इसमें AF और LED फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रीयर में कैमरा और 2 मेगापिक्सल का आगे की साइड में सेल्फी कैमरा दिया गया है। 5250mAh कैपेसिटी वाली धाकड़ बैटरी दी गई है जो 700 घंटे का स्टैंडबाई टाइम और 9 घंटे का टॉक टाइम देती है।