Whatsapp Channel |
Telegram channel |
View Sonic VX3276: अगर आप एक नई एलईडी खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट बहुत ही कम है तो घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि View Sonic की तरफ से बहुत ही कम दाम में 32 इंच एलईडी खरीदने का मौका दिया जा रहा है। यह LED आपके बड़े घर के लिए एकदम फिट रहने वाली है। इस एलईडी को इसकी ओरिजिनल प्राइस से लगभग आधी कीमत में बेचा जा रहा है। सबसे खास बात यह है कि इस एलईडी पर 5 साल की वारंटी दी जा रही है। और इसे अमेजॉन से मात्र 16,000 रुपए में खरीदा जा सकता है।
View Sonic VX3276 पर डिस्काउंट
इस LED की मार्केट में ओरिजिनल कीमत 25,200 रुपए तय की गई है। लेकिन अगर आप इसे अमेजॉन से खरीदते हैं तो इस पर 35% की छूट दी जा रही है और इसे केवल 16499 रुपए में खरीदने का मौका दिया जा रहा है। 10% का तुरंत डिस्काउंट एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड भुगतान पर मिल जाता है।
अगर आपका इतना भी बजट नहीं है कि आप View Sonic VX3276 एलईडी को एक साथ पूरे पैसे देकर खरीद सकें तो घबराए नहीं। क्योंकि अमेजॉन पर इसे 788 रुपए की पर मंथ ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 1500 रुपए का तुरंत लाभ भी उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: खरीदो 43 इंच Sony Bravia 4K Ultra HD स्मार्ट LED मात्र 2,054 रुपए में, थोक में बट रहा स्टॉक
View Sonic VX3276 के फीचर्स
इस एलईडी के अगर फीचर्स की बात करें तो इसमें 1920×1080 पिक्सल्स रेजोल्यूशन वाली 32 इंच फुल HD IPS डिस्पले देखने को मिलती है। इसके साथ ही इसमें 250 nits पिक ब्राइटनेस और 75Hz सुपर रिफ्रेश रेट दी जाती है। इस LED को ग्राहक अमेजॉन से सिल्वर कलर में खरीद सकते हैं। इसमें हेडफोन जैक के साथ दो स्पीकर्स दिए गए हैं। View Sonic VX3276 एलईडी में आपको एक HDMI Port मिल जाता है। इसके अलावा इस एलईडी को अमेजॉन से खरीदने पर 5 साल की वारंटी भी दी जा रही है।