Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Tecno Phantom V Fold 5G: मशहूर शॉपिंग प्लेटफार्म अमेजॉन पर Tecno Phantom V Fold 5G पर धमाकेदार लिमिटेड टाइम ऑफर दिया जा रहा है। ऑफर के तहत टेक्नो के इस फोल्डेबल 5G फोन को काफी सस्ते दाम में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा इस फोन पर बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर को मिलाकर इसकी प्राइस और भी कम हो जाती है। तो आइए जान लेते हैं इस फोल्डेबल फोन के ऑफर्स को डिटेल मे।
Tecno Phantom V Fold 5G पर डिस्काउंट
टेक्नो ब्रांड के इस 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले फोल्डेबल फोन को मार्केट से खरीदने पर इसकी ओरिजिनल कीमत 1,09,999 रुपए बताई जाती है। Amazon इसे 19% के बंपर डिस्काउंट के साथ केवल 88,888 रुपए में खरीदने का मौका दे रहा है। अमेजॉन कि इस बंपर डील में बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है। Tecno Phantom V Fold 5G पर HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड EMI लेन-देन करते हैं तो 10% की तत्काल छूट दी जाएगी।
Tecno Phantom V Fold 5G पर एक्सचेंज ऑफर
Tecno Phantom V Fold 5G को पुराने फोन के बदले में भी लिया जा सकता है। पुराना फोन अमेजॉन पर जमा कराने पर 30,700 रुपए का एक्सचेंज बोनस मिलता है। इतने अधिक एक्सचेंज बोनस का लुफ्त उठाने के खातिर आपके पुराने फोन की हालत और मॉडल अच्छा होना चाहिए। अगर आपके पास टेक्नो के इस फोल्डेबल फोन को खरीदने के अभी इतने पैसे नहीं हैं तो अमेजॉन पर इसे मात्र 3704 रुपए की प्रति महीना नो कॉस्ट EMI पर खरीदा जा सकता है। कुल मिलाकर इस फोन पर आप 53,700 का डिस्काउंट पा सकते हैं।
यहां से खरीदें: Tecno Phantom V Fold 5G
Tecno Phantom V Fold 5G के स्पेसिफिकेशंस
इस फोन को ब्लैक कलर में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज में अमेजॉन से खरीदा जा सकता है। इस फोल्डेबल फोन में CG विक्टस स्ट्रांग प्रोटेक्शन के साथ 6.42 इंच FHD+ ड्यूअल LTPO एमोलेड डिस्प्ले मिलती है। इसमें 4nm डाइमेंसिटी 9000+ AnTuTU प्रोसेसर दिया गया है। Tecno Phantom V Fold एक 5जी फोन है जो एंड्राइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करता है।
यह भी पढ़ें: Samsung को दिन में तारे दिखाने आ रहा है OnePlus V Fold स्मार्टफोन, स्पेसिफिकेशन और कीमत हुई लीक, जाने डिटेल्स से
कैमरा फीचर्स के तौर पर इसमें पीछे वाली साइड में 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा, 50 मेगापिक्सल टेलिफोटो कैमरा और 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा सेटअप का सपोर्ट देखने को मिल जाता है। सामने वाली साइड में 32 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी सूटर फ्रंट कैमरा क्लियर एचडी फोटो खींचता है। Tecno Phantom V Fold 5G में 45 वोल्टेज फास्ट चार्जर सपोर्ट के साथ 5000mAh दक्षता वाली बिगेस्ट बैटरी होती है।