Suzuki का 124cc पावरफुल इंजन वाला स्कूटर अब खरीदे सिर्फ ₹9000 में, यहां जाने पूरी डिटेल

Whatsapp Channel
Telegram channel

Suzuki Access 125: आजकल मार्केट में काफी सारे बेहतरीन स्कूटर मौजूद है लेकिन इन दोनों सुजुकी कंपनी के स्कूटर काफी ज्यादा बिक्री में आ रहे हैं। क्योंकि सुजुकी कंपनी अपने टू व्हीलर पर काफी बेहतरीन फाइनेंस प्लान ऑफर कर रही है। सुजुकी ब्रांड का दमदार स्कूटर Suzuki Access 125 इस समय बहुत ही सस्ते डाउन पेमेंट पर दिया जा रहा है। अगर आप एक नया स्कूटर खरीदना चाहते हैं और आपका बजट कम है तो आप इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। तो चलिए आपको इसकी सभी डिटेल्स बारीकी से बताते हैं।

Suzuki Access 125 Price And Finance Offer

सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 79,899 रुपए से स्टार्ट होकर 90,500 रुपए तक जाती है। वहीं अब यह स्कूटर आप सिर्फ 9,000 रुपए डाउन पेमेंट पर खरीद कर अपना बना सकते हैं। इसके बाद आपको बाकी के 83,535 रुपए का 9.7% बैंक इंटरेस्ट रेट पर 3 साल के लिए लोन अप्रूव किया जाएगा। इस लोन की भरपाई करने के लिए आपको हर महीने 2,684 रुपए की ईएमआई किस्त देनी पड़ेगी।

Suzuki Access 125 Suspension And Breaks

सुजुकी ब्रांड के इस टू व्हीलर में फ्रंट वाली साइड पर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन लगे हुए हैं, जबकि पीछे वाली साइड स्विंग आर्म सस्पेंशन दिए गए हैं। ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इस स्कूटर के फ्रंट वाली साइड पर ड्रम और डिस्क ब्रेक देखने को मिलते हैं, जबकि पीछे वाली साइड पर आपको ड्रम ब्रेक्स देखने को मिल जाते हैं। बेहतरीन राइडिंग के लिए इसमें आपको अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं।

Suzuki Access 125
Suzuki Access 125

Suzuki Access 125 Engine And Transmission

सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर में 124cc का सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन लगा हुआ है, जो 8.7 Ps की पावर और 10 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम रहता है। इसके इंजन के साथ आपको CVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिल जाता है। इसके अलावा इसमें आपको 5 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है।

Suzuki Access 125
Suzuki Access 125

Suzuki Access 125 Features

इस टू व्हीलर में फीचर्स के तौर पर आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलईडी हेडलाइट, फ्रंट व रीयर कैरी हुक, ब्लूटूथ, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, नेवीगेशन, अलॉय व्हील्स, वन पुश सेंट्रल लॉक सिस्टम और इंजन किल स्विच जैसे कई फीचर्स देखने को मिल जायेंगे।

Suzuki Access 125 Rivals

Suzuki Access 125 स्कूटर का भारतीय मार्केट में मुकाबला होंडा एक्टिवा 125, होंडा एक्टिवा 6G, होंडा ग्राजिया, टीवीएस एनटॉर्क 125 और टीवीएस जूपिटर जैसे स्कूटर से रहता है।

यह भी पढ़े:

Tata ला रही CNG कार! 6.58 लाख में मिल जाएगा 26KM तक का माइलेज, मिलेगी Alto जैसी बड़ी कारों को टक्कर

इंडियन मार्केट में जल्द एंट्री लेगी Tata Blackbird SUV कार, डबल इंजन के साथ मार्केट से छुट्टी करेगी Creta की

मार्केट में भूचाल मचाएगी Mahindra की 5 Door वाली चमचमाती थार, वंडरफुल लुक और धाकड़ फीचर्स देख अब लोग कर रहे बेसब्री से इंतजार

Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment