Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Mahindra Thar 5 Door: बहुत जल्द मार्केट में महिंद्रा कंपनी अपने न्यू 5 Door कार को लॉन्च करने वाले हैं। कार चलाने का शौक सभी को होता है इसमें अगर महिंद्रा की thar मिल जाए तो उसे बड़ी खुशी और क्या हो सकती है। महिंद्रा की यह 5 डोर वाली thar मैं महिंद्रा कंपनी नए नए फीचर्स दे सकती है। अगर आप हाल ही में कोई thar खरीदना चाह रहे हैं। तो आप थोड़ा इंतजार करके महिंद्रा की इस 5 Door थार को खरीद सकते हैं। चलिए हम आपको बताते हैं इस न्यू thar में मिलने वाले सभी फीचर्स के बारे में।
Mahindra Thar 5 Door के फीचर्स
बात की जाए महिंद्रा की स्थान के फीचर्स के बारे में तो आपको इसमें वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सपोर्ट दिया जा सकता है इसके अलावा इसमें 9 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी मिल सकता है। महिंद्रा की यह 5 डोर वाली thar पांच कलर ऑप्शन में आने वाली है। इस thar में ऑटोमेटिक एसी के साथ वायरलेस चार्ज भी दिया जा सकता है। इस थार में रूप माउंटेड स्पीकर्स और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील भी दिया जा सकता है। मल्टीपल एयर बैग्स भी दिए जा सकते हैं।
Mahindra Thar 5 Door का इंजन
महिंद्रा की अपकमिंग थार में 2.2 लीटर mHawk टर्बो डीजल इंजन दिया जा सकता है और इसके अलावा इसमें 2.0 लीटर mStallion टर्बो पैट्रोल भी दिया जा सकता है। 5 Door थार का इंजन 152 बीएचपी पावर हिसाब से 320 न्यूटन मीटर पिक टॉक जनरेट कर सकता है। इस थार में 4×4 ड्राइव के साथ 6-speed टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और 6 स्पीड मैन्युअल दिया जा सकता है।
Mahindra Thar 5 Door की कीमत
हम आपको बता दें कि महिंद्रा की इस न्यू थार की कीमत के बारे में कंपनी ने कोई भी खुलासा नहीं किया है लेकिन लीक हुई रिपोर्ट से पता चलता है कि Mahindra Thar 5 Door की कीमत 15 लाख रुपए से स्टार्ट हो सकती है जिसको ज्यादा या कम भी कंपनी के द्वारा किया जा सकता है इस थार के मार्केट में आने से मार्केट में तहलका मच जाएगा बड़ी-बड़ी कंपनियों को टक्कर मिलेगी।