Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Samsung Galaxy M14 5G: सैमसंग कंपनी ने मार्केट में अभी सैमसंग गैलेक्सी M14 5G स्मार्टफोन कुछ दिनों पहले ही लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन इतना सस्ता है, कि आप देखते ही खरीद लोगे अमेजॉन ई-कॉमर्स वेबसाइट पर इसकी सेल चल रही है। जिसके तहत यह स्मार्टफोन और भी सस्ता मिल रहा है। यह 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन काफी सस्ता होने के कारण यूजर्स धड़ाधड़ से खरीद रहे हैं। और इस पर आपको बैंक ऑफर, एक्सचेंज ऑफर और ईएमआई ऑफर अलग से दिया जाता है। जाने Galaxy M14 5G फोन की पूरी डिटेल्स।
Samsung Galaxy M14 5G पर ऑफर्स
सैमसंग गैलेक्सी M14 5G स्मार्टफोन को आप अमेजॉन पर खरीद सकते हो। अमेजॉन पर इस स्मार्टफोन की शानदार सेल चल रही है। जिसके तहत ये स्मार्टफोन जिसमें 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले स्मार्टफोन पर 17% डिस्काउंट के साथ 14,990 रुपए में खरीद सकते हो। इसके अलावा आपको इसमें EMI ऑफर दिया गया है।
ईएमआई ऑफर के तहत आप इस स्मार्टफोन को एक महीन की 716 रुपए की ईएमआई किस्त पर खरीद सकते हो। एक्सचेंज ऑफर में आपको अपना पुराना स्मार्टफोन देने पर 13,900 रुपए का एक्सचेंज ऑफर मिल जाता है। यदि आप HDFC Bank क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हो तो आपको Flat INR 1,500 का डिस्काउंट दिया जाता है। इन सभी ऑफर्स का फायदा उठाने पर आपको यह स्मार्टफोन लास्ट में 1,100 रुपए का बच जाता है।
Samsung Galaxy M14 5G के स्पेसिफिकेशन
गैलेक्सी M14 5G में 6.6 इंच की LCD, Full HD+ अगर आप डिस्प्ले के साथ 2408×1080 पिक्सेल का रेजोल्यूशन मिल जाता है। 401 PPI पिक्सल डेंसिटी दी गई है। बात करें इसके प्रोसेसर के तो इसमें आपको पावरफुल Exynos 1330 Octa Core 2.4GH 5nm प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्राइड 13 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें आपको 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
यहां से खरीदें: Samsung Galaxy M14 5G
Samsung Galaxy M14 5G पर कैमरा परफॉर्मेंस
सैमसंग M14 5G स्मार्टफोन पर आपको ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें से 50 मेगापिक्सल का f/1.8 Aperture के साथ मेन कैमरा, 2 मेगापिक्सल का f/2.4 Aperture के साथ अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का f/2.4 Aperture के साथ माइक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए सामने की तरफ 13 मेगापिक्सल का f/2.0 Aperture के साथ फ्रंट में कैमरा मिल जाता है।
यह भी पढ़ें: अमेजॉन पर 45,000 रुपए सस्ता हुआ Samsung Galaxy S9 Plus स्माटफोन
Samsung Galaxy M14 5G Battery Quality
सैमसंग के स्मार्टफोन में आपको 6000mAh की Lithium-ion बैटरी दी गई है। नो कनेक्टिविटी के लिए आपको इसमें 2G, 3G, 4G, 5G नेटवर्क मिल जाते हैं। इसके अलावा सैमसंग के इस स्मार्टफोन में Wi-Fi, ब्लूटूथ, USB Type-C, ड्यूल सिम कार्ड, जीएसएम, AMPS, LTE मिल जाते हैं।