Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Lenovo Tab K10: लेनोवो का यह टेबलेट आपको अमेजॉन पर काफी भारी डिस्काउंट में मिल रहा है। 400 Nits Brightness वाले इस टेबलेट पर आप पूरे 10,000 रुपए बचा सकते हो। क्योंकि Amazon इस टेबलेट पर 40% डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा आपको लेनोवो के टेबलेट में ईएमआई ऑफर, एक्सचेंज ऑफर और इसी के साथ बैंक ऑफर मिल जाते हैं। तो चलो जान लो इस ऑफर का लाभ किस प्रकार उठा पाओगे।
Lenovo Tab K10 पर ऑफर्स
अमेजॉन कंपनी इस Lenovo Tab K10 को खरीदने का सबसे अच्छा मौका दे रही है। इस टेबलेट पर आपको 40% का शानदार डिस्काउंट मिल रहा है। लेनोवो टेबलेट आपको अमेजॉन पर 14,999 रुपए का दिया जाता है। जो कि एक 3GB रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इस स्मार्ट टेबलेट की मार्केट प्राइस की बात कर ली जाए। तो आपको यह टेबलेट 25,000 रुपए का मार्केट में दिया जाता है।
इस तरह से आप इस टेबलेट पर पूरे-पूरे 10,000 रुपए बचा सकते हो। HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से टेबलेट का पेमेंट करोगे तो आपको Flat INR 1,500 इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाता है। इसके अलावा HSBC Cashback क्रेडिट कार्ड से इसका पेमेंट करते हो। तो आपको 5% का डिस्काउंट मिल जाता है। इस टेबलेट की आपको 1 साल की और Warranty दी जाती हैं।
Lenovo Tab K10 पर EMI ऑफर
ईएमआई ऑफर के तहत आप इस टेबलेट को 717 रुपए की मंथली ईएमआई पर खरीद सकते हो। इस स्मार्ट टेबलेट की EMI आपको हर 1 महीने में 717 रुपए की मासिक किस्त देनी पड़ती है। जो 3 महीने, 6 महीने या 1 साल तक चलती है। Bajaj Finserv EMI Card का उपयोग करके आप ईएमआई किस्त देते हो। तो आपको इंटरेस्ट नहीं देना पड़ता है, ओन्ली टेबलेट की कीमत देनी पड़ती है।
यहां से खरीदें:Lenovo Tab K10
Lenovo Tab K10 पर एक्सचेंज ऑफर
यदि आपके घर पर कोई भी पुराना टेबलेट है, चाहे वह किसी भी कंपनी का हो तो आप उस स्मार्ट टेबलेट को अपने Lenovo Tab K10 टेबलेट से एक्सचेंज करवा सकते हो। एक्सचेंज करवाने पर आपको 13,900 रुपए का शानदार एक्सचेंज ऑफर दिया जाता है। यानी कि आप नया टेबलेट 1,100 रुपए में खरीद कर अपने घर ले जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें:Wi-Fi+LTE और Calling के साथ Lenovo B0919NL1HZ Tab M8 मिल रहा आधी कीमत पर जाने क्या ऑफर्स है।
Lenovo Tab K10 के स्पेसिफिकेशन
बात की जाए इसके स्पेसिफिकेशन की तो आपको इसमें 10.3 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिल जाता है। जो कि 400 Nits Brightness के साथ आता है इसमें आपको मीडियाटेक हेलिओ P22T ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिल जाता है। यह ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 11 पर काम करता है। इस लेनोवो टेबलेट में आपको 3GB रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है। 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सामने वाला फ्रंट में सेल्फी लेने के लिए कैमरा मिल जाता है। 7500mAh की सुपरफास्ट बैटरी मिल जाती है। इसमें आपको कोई भी सिम का स्लॉट नहीं मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, ब्लूटूथ, SD Card, 4G नेटवर्क दिया गया है।