Samsung Galaxy F34 5G Vs Moto G84 5G: सैमसंग कंपनी ने भारतीय मार्केट में अपना Samsung Galaxy F34 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है तो मोटो कंपनी ने भी अब अपने Moto G84 5G स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में उतार दिया है। इन दोनों ही स्मार्टफोंस की प्राइस दो बिल्कुल बराबर है लेकिन इन दोनों फोंस के फीचर्स में काफी अंतर है। अगर आप यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि आपको सैमसंग का यह 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहिए या मोटो कंपनी का यह 5G स्मार्टफोन। तो आपकी इसी परेशानी को दूर करने के लिए हम आपको इन दोनों स्मार्टफोंस के फीचर्स में क्या अंतर है यह बता रहे हैं।
Samsung Galaxy F34 5G Vs Moto G84 5G: कीमत
सबसे पहले अगर हम इन दोनों स्मार्टफोंस की कीमत की बात करें तो इन दोनों ही फोन की कीमत 19999 रुपए रखी गई है। लेकिन इस कीमत में सैमसंग के फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलता है जबकि इसी कीमत में Moto G84 फोन में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलता है। इसके अलावा मोटो G84 हैंडसेट को तीन कलर वेरिएंट के साथ पेश किया गया है जिनमें मिडनाइट ब्लू, मार्शमैलो ब्लू और विवा मैजेंटा कलर शामिल है। जबकि सैमसंग गैलेक्सी F34 हैंडसेट को इलेक्ट्रिक ब्लैक कलर में पेश किया गया है।
यह भी पढ़ें: Infinix Zero 30 5G Vs iQOO Z7 Pro 5G: दोनों स्मार्टफोंस की कीमत है बराबर, लेकिन किसमें है ज्यादा दम, देखें कंपैरिजन
Samsung Galaxy F34 5G Vs Moto G84 5G: डिस्प्ले
सैमसंग गैलेक्सी f34 5G स्मार्टफोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास v5 स्क्रीन प्रोटक्शन और 1000nits ब्राइटनेस के साथ 6.46 इंच सुपर AMOLED नॉच डिस्प्ले दी गई है। जिसका रेजोल्यूशन 1080×2340 पिक्सल्स है। जबकि मोटो G84 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300nits ब्राइटनेस के साथ 6.5 इंच की पंच होल P-OLED डिस्प्ले देखने को मिलती है जिसका रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल्स है।
Samsung Galaxy F34 5G Vs Moto G84 5G: रैम और स्टोरेज
अगर बात करें सैमसंग गैलेक्सी F34 हैंडसेट के रैम और स्टोरेज की तो इसमें आपको 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज देखने को मिलता है। जबकि मोटो G84 हैंडसेट में 12GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। सैमसंग और मोटो दोनों ही ब्रांड के स्मार्टफोंस में एक 1 TB तक एक्सपेंडेबल वाली स्टोरेज दी गई है।
Samsung Galaxy F34 5G Vs Moto G84 5G: प्रोसेसर
Samsung Galaxy F34 5G हैंडसेट में आपको Samsung Exynos 1280 चिपसेट देखने को मिल जाता है। वहीं अगर बात करें Moto G84 5G स्मार्टफोन के प्रोसेसर की तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 ऑक्टा कोर प्रोसेसर देखने को मिल जाता है। Samsung Galaxy F34 5G और Moto G84 5G दोनों ही स्मार्टफोन एंड्राइड V13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं।
Samsung Galaxy F34 5G Vs Moto G84 5G: कैमरा परफॉर्मेंस
Samsung Galaxy F34 5G और Moto G84 5G दोनों ही स्माटफोनों में प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का और अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है। लेकिन आपको Samsung Galaxy F34 5G फोन में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस भी देखने को मिलता है। Moto G84 5G स्मार्टफोन में सेल्फी लेने के लिए 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिल जाता है जबकि Samsung Galaxy F34 5G हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी लेने के लिए कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy F34 5G Vs Moto G84 5G: बैटरी परफॉर्मेंस
Samsung Galaxy F34 5G हैंडसेट के अंदर आपको पावर देने के लिए 6000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ 25 वोल्टेज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद कराया गया है। जबकि Moto G84 5G स्मार्टफोन के अंदर 5000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ 30 वोल्टेज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल जाएगा।