Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Infinix Zero 30 5G Vs iQOO Z7 Pro 5G: क्या आप अपने लिए एक कम कीमत में बेस्ट क्वालिटी स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं तो हम आपको बता दें कि हाल ही में इंफिनिक्स और iQOO कंपनी ने अपने Infinix Zero 30 5G और iQOO Z7 Pro 5G स्मार्टफोंस को लॉन्च किया है। इन दोनों ही 5G स्मार्टफोंस की प्राइस बराबर है लेकिन इनमें फीचर्स अलग-अलग दिए गए हैं। अगर आप इन दोनों स्मार्टफोंस में से अपने लिए एक टिकाऊ स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो हम आपको इन दोनों 5G फोंस के बीच कंपैरिजन बता रहे हैं। तो चलिए इन दोनों स्मार्टफोंस के बीच कंपैरिजन देखते हैं।
Infinix Zero 30 5G Vs iQOO Z7 Pro 5G: कीमत
सबसे पहले अगर बात करें इंफिनिक्स जीरो 30 5G स्मार्टफोन की कीमत की तो इसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं बात करें अगर आईक्यू Z7 प्रो 5G स्मार्टफोन की तो इसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। इन दोनों स्मार्टफोंस की मार्केट में कीमत 23999 रुपए रखी गई है। इसके अलावा आप इंफिनिक्स जीरो 30 5G हैंडसेट को Rome Green और Golden Hour कलर ऑप्शंस में फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हो। जबकि आईक्यू Z7 प्रो 5G स्मार्टफोन को Blue Lagoon और Graphite Matte कलर्स में अमेजॉन से खरीद सकते हो।
यह भी पढ़ें: Realme C53 Vs POCO M6 Pro 5G: कौन सा स्मार्टफोन कैमरे के मामले में है बेस्ट, देखें कीमत और खासियत कंपैरिजन
Infinix Zero 30 5G Vs iQOO Z7 Pro 5G: डिस्प्ले
बात करें अगर इंफिनिक्स जीरो 30 5G स्मार्टफोन की डिस्प्ले की इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास v5 स्क्रीन प्रोटक्शन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच की पंच होल एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। साथ ही इसमें iP53 वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग भी देखने को मिल जाती है। जबकि आईक्यू Z7 प्रो 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300nits ब्राइटनेस के साथ 6.78 इंच की पंच होल अमोलेड डिस्पले देखने को मिलती है। साथ ही इसमें HDR 10+ सपोर्ट भी मिल जाता है।
Infinix Zero 30 5G Vs iQOO Z7 Pro 5G: प्रोसेसर
अब बात आती है इन दोनों स्मार्टफोंस में मिलने वाले प्रोसेसर की तो इंफिनिक्स जीरो 30 5G स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 ऑक्टा कोर प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। वहीं अगर बात करें आईक्यू Z7 प्रो 5G स्मार्टफोन के प्रोसेसर की तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 ऑक्टा कोर प्रोसेसर का सपोर्ट देखने को मिल जाता है। इंफिनिक्स जीरो 30 5G और आईक्यू Z7 प्रो 5G दोनों ही स्मार्टफोंस में एंड्राइड v13 ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट दिया गया है।
Infinix Zero 30 5G Vs iQOO Z7 Pro 5G: रैम और स्टोरेज
Infinix Zero 30 5G स्मार्टफोन में आपको 8GB रैम के साथ 256GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल जाता है। जबकि iQOO Z7 Pro 5G स्मार्टफोन में 8GB रैम और 128GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल जाता है। इन दोनों ही स्मार्टफोंस में USB OTG सपोर्ट दिया गया है।
यह भी पढ़ें: VIVO V29e Vs OnePlus Nord CE 3 5G: किसका पलड़ा है ज्यादा भारी, देखें कंपैरिजन
Infinix Zero 30 5G Vs iQOO Z7 Pro 5G: कैमरा परफॉर्मेंस
बात करें अगर इंफिनिक्स जीरो 30 5G हैंडसेट के कैमरा सेटअप की तो इसमें आपको बैक साइड में LED फ्लैश के साथ 108 मेगापिक्सल का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्ट कैमरा देखने को मिलेगा। जबकि आईक्यू Z7 प्रो 5G हैंडसेट में आपको Ring LED फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। जिसमें 64 मेगापिक्सल का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेट कैमरा दिया गया है। इंफिनिक्स जीरो 30 5G हैंडसेट में फ्रंट सेल्फी कैमरा 50 मेगापिक्सल का रखा गया है जबकि आईक्यू Z7 प्रो 5G हैंडसेट में फ्रंट सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का रखा गया है।
Infinix Zero 30 5G Vs iQOO Z7 Pro 5G: बैटरी
इंफिनिक्स जीरो 30 5G हैंडसेट में पावर देने के लिए 5000mAh की धाकड़ बैटरी के साथ 68 वोल्टेज क्विक फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। जो 30 मिनट में फोन को 80% चार्ज कर देता है। जबकि आईक्यू Z7 प्रो 5G हैंडसेट में पावर देने के लिए 4600mAh की पावरफुल बैटरी के साथ 66 वोल्टेज फ्लैश क्विक चार्जिंग दिया गया है जो 22 मिनट में फोन को 50% चार्ज कर देता है।