Realme C53 Vs POCO M6 Pro 5G: कौन सा स्मार्टफोन कैमरे के मामले में है बेस्ट, देखें कीमत और खासियत कंपैरिजन

Whatsapp Channel
Telegram channel

Realme C53 Vs POCO M6 Pro 5G: हाल ही में भारत में रियलमी और पोको कंपनी ने अपने दमदार स्मार्टफोंस को लॉन्च किया है। रियलमी कंपनी ने कम बजट में अपना Realme C53 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है जबकि पोको कंपनी ने अपना POCO M6 Pro 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। दोनों ही स्मार्टफोंस में पावरफुल कैमरा दमदार बैटरी और बेहतरीन प्रोसेसर दिया गया है। अगर आप अपने लिए इन दोनों स्मार्टफोंस में से एक स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको इन दोनों स्मार्टफोंस में क्या-क्या फीचर्स दिए गए हैं और कौन सा स्मार्टफोन बेस्ट है यह बताने वाले हैं।

Realme C53 Vs POCO M6 Pro 5G: कीमत

अगर बात की जाए Realme C53 स्मार्टफोन की कीमत की तो इसके 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Croma पर 10999 रुपए और अमेजॉन पर 11980 रुपए है। रियलमी के इस हैंडसेट को आप Champion Gold और Champion Black कलर ऑप्शंस में खरीद सकते हैं। वहीं अगर बात करें पोको M6 प्रो 5G स्मार्टफोन की कीमत की तो. इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की अमेजॉन पर कीमत 13999 रुपए है। इसके अलावा पोको के इस हैंडसेट को फॉरेस्ट ग्रीन और पावर ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

ओह माई गॉड! 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 6GB रैम वाला स्मार्टफोन यहां मिल रहा केवल 696 रुपए में

Infinix का 6GB रैम और 50MP प्राइमरी कैमरा वाला शानदार स्मार्टफोन यहां पर दिया जा रहा मात्र 458 रुपए में, देखें कैसे मिलेगा यह ऑफर

Realme C53 Vs POCO M6 Pro 5G: डिस्प्ले

रियलमी C53 दमदार फोन में 720×1600 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.74 इंच की वॉटर ड्रॉप नोच IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जिसके साथ 2.5D Curved Glass और 560 निट्स ब्राइटनेस दिया गया है। जबकि पोको M6 प्रो 5G हैंडसेट में बैक साइड गोरिल्ला ग्लास v3 पैनल के साथ 1080×2460 पिक्सल्स रेजोल्यूशन वाली 6.79 इंच पंच होल IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इस पोको हैंडसेट में iP53 वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग भी देखने को मिल जाती।

Realme C53 Vs POCO M6 Pro 5G
Realme C53 Vs POCO M6 Pro 5G

Realme C53 Vs POCO M6 Pro 5G: प्रोसेसर

अगर पोको M6 प्रो स्माटफोन के प्रोसेसर की बात की जाए तो इसमें आपको क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 4 Gen 2 ऑक्टा कोर प्रोसेसर देखने को मिल जाता है। जबकि रियलमी C53 स्मार्टफोन में Unisoc T612 ऑक्टा कोर प्रोसेसर देखने को मिलता है। पोको M6 प्रो और रियलमी C53 दोनों ही स्मार्टफोंस में एंड्राइड v13 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

Realme C53 Vs POCO M6 Pro 5G: रैम और स्टोरेज

अगर बात करें रियलमी C53 स्मार्टफोन की तो इसमें 6GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसके साथ ही इस हैंडसेट में माइक्रो एसडी कार्ड के साथ 2TB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज भी मिल जाता है। वहीं अगर बात की जाए पोको M6 प्रो 5G स्मार्टफोन की तो इस हैंडसेट में आपको 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलता है। इसमें माइक्रो एसडी कार्ड के साथ 1 TB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें: 

यहां मिल रहा मात्र 528 रुपए में Vivo का 4GB रैम वाला धाकड़ स्मार्टफोन, 5000mAh की बैटरी चलेगी पूरे 3 दिन

5000mAh बैटरी और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ OPPO A78 5G स्मार्टफोन मिल रहा 908 रुपए में जाने डिटेल्स

सिर्फ ₹5000 में आज ही खरीद लीजिए Vivo का यह चमचमाता स्मार्टफोन, 128GB स्टोरेज के साथ मिलता है 50 मेगापिक्सल कैमरा

OPPO का सर दर्द बना OnePlus का यह 5G स्मार्टफोन, 50 मेगापिक्सल कैमरे के साथ 5000mAh की बैटरी, मात्र 25 मिनट में होगी फुल चार्ज

Realme C53 Vs POCO M6 Pro 5G: कैमरा परफॉर्मेंस

कैमरा परफॉर्मेंस की बात करें तो रियलमी C53 हैंडसेट में बैक साइड में एलईडी फ्लैशलाइट के साथ 108 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा सेट दिया गया है। वही बात करें अगर पोको M6 प्रो 5G स्मार्टफोन के कैमरे की तो इसमें आपको बैक साइड में एलईडी फ्लैशलाइट के साथ 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ लेंस मिलता है। दोनों ही स्मार्टफोंस में आगे वाली साइड 8 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर कैमरा मिल जाता है।

Realme C53 Vs POCO M6 Pro 5G: बैटरी पावर

पोको M6 प्रो और रियलमी C53 दोनों ही स्मार्टफोंस में पावर देने के लिए 5000mAh की धाकड़ बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा अगर बात करें इन दोनों फोंस के चार्जर की तो दोनों ही स्मार्टफोंस में चार्ज करने के लिए 18 वोल्टेज फ़ास्ट चार्जिंग सुविधा दी गई है।

Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment