Realme 11 5G Vs Realme 11x 5G: कौन-सा कैमरा फोन है ज्यादा बेहतरीन, देखें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Whatsapp Channel
Telegram channel

Realme 11 5G Vs Realme 11x 5G: क्या आप भी रियलमी कंपनी के स्मार्टफोंस चलाना पसंद करते हैं और रियलमी का एक नया 5G स्मार्टफोन खरीदने का प्लान है तो आपको बता दें कि रियलमी कंपनी ने हाल ही में अपने दो स्मार्टफोन Realme 11 5G और Realme 11x 5G को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया है। रियलमी के इन दोनों 5G फोंस की कीमत लगभग बराबर है लेकिन इन दोनों में कैमरा क्वालिटी और प्रोसेसर के काफी अलग-अलग फीचर्स दिए गए हैं। रियलमी के इन दोनों स्मार्टफोंस में क्या-क्या फीचर्स दिए गए हैं और उनकी कीमत क्या है दोनों को कंपैरिजन के जरिए जानते हैं।

Realme 11 5G Vs Realme 11x 5G: कीमत

सबसे पहले अगर हम बात करें रियलमी 11 5G स्मार्टफोन की कीमत की तो यह फोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है इसे 18999 रुपए की कीमत में फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध किया गया है। जबकि रियलमी 11x 5G स्मार्टफोन 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन को 16999 रुपए की कीमत में अमेजॉन पर लिस्ट किया गया है। रियलमी 11 हैंडसेट ग्लोरी ब्लैक और ग्लोरी गोल्ड कलर वेरिएंट में मौजूद है जबकि रियलमी 11x हैंडसेट पर्पल डाउन और मिडनाइट ब्लैक कलर वेरिएंट में मौजूद है।

यह भी पढ़ें: Infinix Zero 30 5G Vs iQOO Z7 Pro 5G: दोनों स्मार्टफोंस की कीमत है बराबर, लेकिन किसमें है ज्यादा दम, देखें कंपैरिजन

Realme 11 5G Vs Realme 11x 5G: डिस्प्ले

अगर बात करें रियलमी 11 5G स्मार्टफोन की डिस्प्ले की तो इसमें 1080×2400 पिक्सल्स रेजोल्यूशन वाली 6.72 इंच की पंच होल IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। इसके साथ ही रियलमी के इस फोन में 392ppi पिक्सल डेंसिटी और 680nits ब्राइटनेस दिया गया है। वहीं अगर बात की जाए रियलमी 11x 5G स्मार्टफोन की डिस्प्ले की तो. इसमें भी 1080×2400 पिक्सल्स रेजोल्यूशन वाली 6.72 इंच की पंच होल IPS LCD डिस्प्ले के साथ 392ppi पिक्सल डेंसिटी और 680nits ब्राइटनेस देखने को मिल जाती है।

Realme 11 5G Vs Realme 11x 5G
Realme 11 5G Vs Realme 11x 5G

Realme 11 5G Vs Realme 11x 5G: प्रोसेसर

बात की जाए अगर इन दोनों स्मार्टफोंस के प्रोसेसर की तो आपको बता दें कि रियलमी के इन दोनों 5G स्मार्टफोंस में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 प्लस ऑक्टा कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा रियलमी के यह दोनों ही स्मार्टफोन Realme UI पर बेस्ड एंड्राइड v13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करते हैं।

Realme 11 5G Vs Realme 11x 5G: रैम और स्टोरेज

Realme 11 5G स्मार्टफोन के अंदर आपको 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल जाती है। जबकि रियलमी 11x 5G स्मार्टफोन के अंदर आपको 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलती है। रियलमी 11 5G और रियलमी 11x 5G दोनों ही स्मार्टफोन की स्टोरेज को 2 TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy F34 5G Vs Moto G84 5G: 20 हजार रुपए से कम में कौन सा स्मार्टफोन रहेगा बेस्ट, 1 मिनट में जाने पूरी डिटेल

Realme 11 5G Vs Realme 11x 5G: कैमरा क्वालिटी

बात की जाए अगर रियलमी 11 5G हैंडसेट के कैमरा फीचर्स की तो इसमें आपको ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 108 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और दो मेगापिक्सल का डेप्ट कैमरा मिल जाता है। वही रियलमी 11x 5G हैंडसेट में भी ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है लेकिन इसमें 64 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्ट लेंस शामिल किया गया है। Realme 11 5G हैंडसेट में शानदार सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा रखा गया है जबकि रियलमी 11x 5G हैंडसेट में सेल्फी खींचने के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेटअप रखा गया है।

Realme 11 5G Vs Realme 11x 5G: बैटरी

रियलमी कंपनी ने अपने इन दोनों ही 5G स्मार्टफोंस के अंदर 5000mAh की शक्तिशाली बैटरी का सपोर्ट दिया है। लेकिन रियलमी 11 5G हैंडसेट 67 वोल्टेज Super VOOC चार्जिंग के साथ आता है जो 17 मिनट में फोन को 50% चार्ज कर देता है। जबकि रियलमी 11x 5G हैंडसेट 33 वोल्टेज Super VOOC चार्जिंग के साथ आता है जिससे 29 मिनट में फोन 50% चार्ज हो सकता है।

Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment