Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Redmi Pad: रेडमी का यह Tab आपको अमेजॉन पर बहुत ही कम दामों में मिल रहा है। यह 128GB वाला टेबलेट आपको 40% डिस्काउंट पर अमेजॉन की तरफ से दिया जा रहा है। यदि आप भी कम प्राइज वाला टेबलेट खोज रहे हैं। तो यह ऑफर आपके लिए खास हो सकता है। 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आपको यह टेबलेट मिल जाता है। इसके साथ ही आपको इसमें बैंकों ऑफर, EMI और एक्सचेंज ऑफर मिल जाता है। तो चलिए जानते हैं, इसके और अधिक फीचर्स के बारे में।
Redmi Pad टेबलेट पर ऑफर्स
यदि आप इस टेबलेट को मार्केट में खरीदने जाओगे तो आपको यह टैबलेट 29,000 रुपए का मिलता है। लेकिन आप अमेजॉन जो कि एक ई-कॉमर्स वेबसाइट है। उस से खरीदते हैं, तो आपको इस पर 40% डिस्काउंट के साथ आपको 17,499 रुपए में मिल जाता है। यानी कि आप इस पर 11,500 रुपए बचाने में सफल हो सकते हैं। इसके साथ ही आपको बैंक ऑफर में HDFC Bank क्रेडिट कार्ड से इस टेबलेट का पेमेंट करते हो तो आपको 10 परसेंट डिस्काउंट दे दिया जाता है। Yes बैंक और HSBC Credit से पेमेंट करते हो तो इस पर 7.5% Discount दिया गया है।
Redmi Pad टेबलेट पर EMI ऑफर
रेडमी Pad को आप ईएमआई किस्त पर खरीद सकते हो। इसको ईएमआई पर खरीदने के लिए आपको हर महीने 836 रुपए की EMI किस्त देनी होती है। इस की किस्त को आप 6 महीने या 1 साल के अंदर कंप्लीट कर सकते हो इसमें आपको 1 साल की वारंटी दी गई है।
यहां से खरीदें: Redmi Pad
Redmi Pad टेबलेट पर एक्सचेज ऑफ़र
इस Redmi Tab पर आपको एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। जिसके तहत आप अपने पुराने टेबलेट को नए में बदल सकते हो। यानी कि आप अपना पुराना टेबलेट अमेजॉन की वेबसाइट पर खरीद कर अपने लिए नया टेबलेट ले सकते हो। यदि आप अपना पुराना टेबलेट एक्सचेंज करवाते हो तो आपको 16,250 रुपए का एक्सचेंज ऑफर मिल जाता है।
Redmi Pad के स्पेसिफिकेशन
रेड्मी Pad में 10.61 इंच का डिसप्ले 2000×1200 हाई रेजोल्यूशन के साथ मिलती है। 90Hz रिफ्रेश रेट और लो ब्लू लाईट आई प्रोटेक्शन के साथ मिलता है। इस मै MediaTek हेलिओ G99 Octa Core प्रोसेसर दिया गया है। एंड्राइड 12 MIUI 13 आपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। जिसको 1TB एक्सपेंडेबल करके बढ़ाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Wi-Fi+LTE और Calling के साथ Lenovo B0919NL1HZ Tab M8 मिल रहा आधी कीमत पर जाने क्या ऑफर्स है।
Redmi Pad टेबलेट की बैटरी और कैमरा क्वालिटी
इसमें आपको 8 मेगापिक्सल का रियल कैमरा जॉब की फुल एचडी रिकॉर्डिंग के साथ मिलता है 8 मेगापिक्सल का सामने वाला सेल्फी के लिए फ्रंट में कैमरा दिया गया है जिसको आप 105 डिग्री तक घुमा सकते हो। इस मैं आपको 8000mAh की बैटरी मिल जाती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको Quad Speaker, Wi-Fi USB Type-C Cable, Adapter, मिल जाता है।