48MP कैमरा 5000mAh बैटरी वाला Micromax In Note 1 मिल रहा 8,999 रुपए में जाने ऑफर क्या है।

Whatsapp Channel
Telegram channel

Micromax In Note 1: माइक्रोमैक्स का स्मार्टफोन आपको बहुत ही कम कीमत पर मिल रहा है। अमेजॉन पर माइक्रोमैक्स के स्मार्टफोन पर अच्छा खासा डिस्काउंट देखने को मिल जाता है। अमेजॉन माइक्रोमैक्स के स्मार्टफोन पर आपको 42% डिस्काउंट दे रहा है। जो कि एक 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन है। इसके साथ ही आपको इसमें EMI ऑफर, बैंक ऑफर इसके साथ ही स्मार्टफोन एक्सचेंज ऑफर मिल जाता है। चलो हम जानते हैं, अन्य ऑफर का लाभ किस प्रकार उठा सकते हो।

Micromax In Note 1 पर ऑफर्स

हेमा जॉन जो कि एक ई-कॉमर्स वेबसाइट है उसकी मदद से आप माइक्रोमैक्स स्मार्टफोन खरीदते हो तो आपको ये स्मार्टफोन जिसमें 4GB रैम 128GB इंटरनल स्टोरेज है उस पर आपको 42 परसेंट डिस्काउंट पर आपको यही स्मार्टफोन 8999 रुपए का मिल जाता है यदि आप ऐमेज़ॉन से इसे स्मार्टफोन को नहीं खरीदते हो और आप मार्केट से खरीदते हो तो आपको यह स्मार्टफोन 15500 रुपए का मिलता है। यानी कि आप Micromax In Note 1 स्मार्टफोन पर 6500 रुपए बचा सकते हो। इसके अलावा आप यस बैंक और HSBC Credit Card से पैसे देते हो तो आपको 7.5% डिस्काउंट मिल जाता है।

Micromax In Note 1 पर EMI ऑफर्स

Micromax In Note 1
Micromax In Note 1

इसके अलावा आपको माइक्रोमैक्स के स्मार्टफोन में ईएमआई पर खरीदने का मौका मिलता है। इसको ईएमआई पर खरीदने पर आपको एक मंथ के 430 रुपए की मंथली EMI किस्त पर मिल जाता है। इसकी किस्त 1 साल या 6 महीने में कंप्लीट कर सकते हो। 1 साल की वारंटी दी जाति है।

यहां से खरीदें: Micromax In Note 1

Micromax In Note 1 पर एक्सचेंज ऑफर

इतना ही नहीं Micromax In Note 1 पर आपको एक्सचेंज ऑफर दिया जाता है। एक्सचेंज ऑफर के तहत आप कोई भी स्मार्टफोन एक्सचेंज करवा सकते हैं। यदि आप अपना पुराना स्मार्टफोन चेंज करा आते हैं। तो आपको 8,200 रुपए का एक्सचेंज ऑफर मिलता है। इसका मतलब है, कि आपको 800 रुपए और देकर अपना न्यू स्मार्टफोन खरीद सकते हो।

Micromax In Note 1 के स्पेसिफिकेशन

माइक्रोमैक्स के इस स्मार्टफोन में 2400×1080 पिक्सल्स रेजोल्यूशन के साथ 6.67 इंच Full HD+ IPS Infinity डिस्प्ले दिया गया है। ये स्मार्टफोन एंड्राइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। Micromax के इस स्मार्टफोन के अंदर मीडियाटेक हेलिओ G85 प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसको आप 256GB तक एक्सपेंडेबल बना सकते हो।

यह भी पढ़ें: 8000 के डिस्काउंट पर मिल रहा, Infinix Note 12 Pro 5G स्मार्टफोन जाने ऑफर डीटेल्स

Micromax In Note 1 कैमरा Quality

इस मै AI Quad कैमरा सेटअप मिल जाते हैं। जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा 2 मेगापिक्सल का AI कैमरा और 2 मेगापिक्सल का AF रियल कैमरा दिया गया है। सामने की तरफ सेल्फी लेने के लिए 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल जाता है।

Micromax In Note 1 बैटरी और कनेक्टिविटी

Micromax In Note 1 मैं आपको 5000mAh Li-Polymer की बड़ी शानदार बैटरी मिल जाती है। 18 वोल्टेज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है कनेक्टिविटी के लिए 2G, 3G, 4G VoLTE, 4G LTE नेटवर्क, वाईफाई, ड्यूल सिम कार्ड, GPRS, EDGE, GSM, ऑडियो जैक 3.5mm, USB Type-C, फिंगरप्रिंट, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, GPS/A-GPS, ब्लूटूथ V5.0 मिलता है।

Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment