Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Redmi 32 inch Smart LED TV: क्या आप अपने घर के लिए एक शानदार एलईडी टीवी की खोज कर रहे हैं। तो हम आपके लिए 32 इंच की एक शानदार एलईडी टीवी लेकर आए हैं। जिसकी कीमत बहुत ही कम है और फीचर्स भी बहुत ज्यादा है। रेडमी कंपनी की LED TV को खरीदने के लिए आपको अमेजॉन (ई-कॉमर्स वेबसाइट) पर जाना पड़ेगा। अमेजॉन कंपनी इस पर बैंक ऑफर और EMI ऑफर भी दे रही है। आइए जान लेते हैं आप इस LED टीवी को किस तरह से खरीद सकते हैं।
Redmi 32-inch Smart LED TV के सभी ऑफर्स
Redmi कंपनी के इस एलईडी टीवी को अगर आप अपने नजदीकी किसी भी मार्केट से खरीदने जाते हो तो आपको 25,000 रुपए की दी जाती है। लेकिन आप इस LED TV को अमेजॉन (ई-कॉमर्स वेबसाइट) से खरीदते हो तो आपको 52% डिस्काउंट पर 11,999 रुपए की खरीद कर अपना बना सकते हो। आप इस LED टीवी को खरीदने के लिए HSBC कैशबैक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हो तो आपको 5% का डिस्काउंट मिल जाएगा। रेडमी कि इस एलईडी टीवी को ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है लेकिन आपको हर महीने 576 रुपए की नो कॉस्ट ईएमआई किस्त जमा करानी होगी और LED टीवी आपकी हो जाएगी।
Redmi 32 inch Smart LED TV के फीचर्स
बात करें इस LED टीवी के फीचर्स की तो इसमें 32 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 1366×768 पिक्सल दिया गया है। 60 hertz रिफ्रेश रेट मिल जाती है। इस एलईडी टीवी में 178 डिग्री वाइट वीविंग एंगल देखने को मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए 2 HDMI Port सेट टॉप बॉक्स कनेक्ट करने के लिए दिए गए हैं। 2 USB Port हार्ड ड्राइव और अन्य यूएसबी ड्राइव के लिए दिया गया है।
यह भी पढ़ें: 43 इंच की Samsung LED Smart TV शोरूम से खरीदने पर मिलेगी 45990 रुपए में, यहां मिल रही मात्र 1594 रुपए में
इस रेडमी के एलईडी टीवी में हेडफोन जैक 3.5mm और ब्लूटूथ 5.0 देखने को मिलता है। क्वॉड कोर प्रोसेसर और 1GB रैम और 8GB स्टोरेज मिल जाते हैं। एप्स स्पोटिंग के लिए डिजनी+हॉटस्टार यूट्यूब एप्पल टीवी नेटफ्लिक्स प्राइम वीडियो का सपोर्टेड मिलता है। रेडमी का यह एलईडी टीवी एंड्राइड TV 11 पर काम करता है।