43 इंच की Samsung LED Smart TV शोरूम से खरीदने पर मिलेगी 45990 रुपए में, यहां मिल रही मात्र 1594 रुपए में

Whatsapp Channel
Telegram channel

Samsung LED Smart TV: क्या आप बड़े पर्दे पर क्रिकेट मैच देखने के शौकीन है. तो आज ही Samsung कि यह 43 इंच LED Smart TV खरीद कर अपने घर ला सकते हैं। सैमसंग की इस स्मार्ट एलईडी टीवी को अमेजॉन पर बहुत ही तगड़े डिस्काउंट के साथ दिया जा रहा है। यह 43 इंच की एलइडी स्मार्ट टीवी आपके बड़े से घर के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकती है। इस टीवी से आप बड़े पर्दे पर क्रिकेट मैच का भरपूर आनंद उठा सकते हैं। तो चलिए जान लेते हैं सैमसंग की इस एलईडी टीवी की कीमत कितनी है और इस पर फिलहाल कितना डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Samsung LED Smart TV पर सभी ऑफर्स

सैमसंग की यह 43 इंच LED Smart TV शोरूम से खरीदने पर आपको 45990 रुपए की मिलती है। लेकिन ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजॉन पर इस टीवी को 28% डिस्काउंट के साथ केवल 33190 रुपए में ही खरीदा जा सकता है। Samsung कि इस स्मार्ट एलइडी टीवी को खरीदते समय अगर आप एचडीएफसी बैंक कार्ड का यूज़ करते हैं. तो आपको 1000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट अमेजॉन की ओर से दिया जा रहा है। इतना ही नहीं अगर आपके पास अभी इतने पैसे उपलब्ध नहीं है कि आप इस स्मार्ट टीवी को पूरे पैसे देकर खरीद सकें। तो आप इसे हो केवल 1594 रुपए की मंथली EMI किस्त चुकाकर भी खरीद सकते हो।

Samsung LED Smart TV
Samsung LED Smart TV

Samsung LED Smart TV की खासियत

Samsung कि यह स्मार्ट एलईडी टीवी 43 इंच की HD+ LED डिस्प्ले के साथ आती है. जिसका रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल्स का होता है। और साथ ही इसमें 50 हर्टज रिफ्रेश रेट भी दी जाती है। सैमसंग की यह एक HD Ready स्मार्ट एलईडी टीवी है जो वाईफाई टेक्नोलॉजी पर आधारित है। कनेक्टिविटी के तौर पर इस स्मार्ट टीवी में 2 HDMI Ports सेटअप बॉक्स कनेक्ट करने के लिए मिल जाते हैं। हार्ड ड्राइव और अन्य USB ड्राइव के लिए 1 USB Port मिलता है।

यह भी पढ़ें: मात्र 1385 रुपए में खरीदें OPPO का 8GB रैम वाला धांसू फोन, 38 हज़ार रुपए है कीमत

सैमसंग की स्मार्ट एलईडी टीवी में अमेजॉन स्टंट वीडियो, नेटफ्लिक्स, यूट्यूब जैसे एप्स का सपोर्ट दिया गया है। कंपोनेंट्स के तौर पर इस TV में एक टॉप स्टैंड टेबल, एक यूजर मैन्युअल, एक वारंटी कार्ड, एक रिमोट और 2 AAA Batteries मिल जाती है। इस स्मार्ट एलईडी टीवी में बेहतरीन साउंड क्वालिटी के लिए डॉल्बी डिजिटल प्लस 40 वाट्स आउटपुट स्पीकर्स दिए गए हैं।

Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment