Realme C53: मशहूर स्मार्टफोन कंपनी रियलमी महंगे स्मार्टफोन का खात्मा करने के लिए अपना एक नया सस्ता फोन मार्केट में लाने वाली है। इसका नाम Realme C53 होगा। यह फोन एक बजट फोन होने के साथ-साथ 5000mAh बैटरी, आईपीएस एलसीडी डिस्पले और दमदार प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। तो चलिए फटाफट रियलमी C53 मैं मिलने वाले स्पेसिफिकेशंस को डिटेल में जानते हैं।
Realme C53 के स्पेसिफिकेशंस
रियलमी के सस्ते फोन की 6.74 इंच पंच होल आईपीएस एलसीडी डिस्पले में पेश होने की उम्मीद है। इसके साथ ही Realme C53 में 720×1600 पिक्सल रेजोल्यूशन. 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 260 PPI पिक्सल डेंसिटी भी देखी जा सकती है। रियल मी के सस्ते हैंडसेट में Unisoc T612 ऑक्टा कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल होने की उम्मीद है। ये फोन Realme UI एंड्राइड भी तेरा ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होने के साथ 4GB रैम और 1TB तक एक्सपेंडेबल 64GB स्टोरेज में आ सकता है।
Realme C53 का कैमरा और बैटरी
Realme C53 स्मार्टफोन में एलईडी प्लेस और ऑटोफोकस मोड के साथ डुअल कैमरा सेटअप देखा जा सकता है। इसके पीछे वाली साइड 50 मेगापिक्सल के वाइड एंगल कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरे के साथ लॉन्च किया जा सकता है। अगर बात करें फ्रंट साइड वाले कैमरे की तो स्क्रीन फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा देखा जा सकता है। 33W Super VOOC चार्जर के साथ 5000mAh की बाहुबली बैटरी जोड़ी जा सकती है।
Realme C53 की रिलीज डेट और कीमत
रियलमी का यह सस्ता हैंडसेट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ लगभग 9990 रुपए की संभावित कीमत में पेश किया जा सकता है। साथ ही रियल मी के इस हैंडसेट को Cyan कलर में देखने को मिल सकता है। Realme C53 स्मार्टफोन की रिलीज डेट को लेकर कंपनी की तरफ से कोई लॉन्चिंग तारीख का खुलासा नहीं हुआ है।