Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Realme X11 Pro: रियलमी कंपनी महंगे स्मार्टफोन को मात देने के लिए अपना एक और नया Realme X11 Pro स्मार्टफोन बना रही है। रियलमी एक्स 11 प्रो मै 6GB रैम, 120Hz रिफ्रेश रेट, 64 मेगापिक्सल कैमरा जैसे फीचर्स दिए जाने की संभावना है। इसके अलावा भी रियलमी अपने नए फोन में नए नए फीचर्स को ऐड कर सकती है। तो आइए जान लेते हैं रियलमी के नए फोन में मिलने वाले स्पेसिफिकेशंस के बारे में;
Realme X11 Pro की खासियत
रियलमी एक्स 11 प्रो की खासियत की बात करें तो इसे पावर देने के लिए इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1000 प्लस MT6889Z प्रोसेसर का सपोर्ट दिया जा सकता है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 6.55 इंच की सुपर अमोलेड डिस्पले मिल सकती है। जिसका रेजोल्यूशन 1080×2400 pixels और 120Hz रिफ्रेश रेट भी दिया जा सकता है। बात करें इसके स्टोरेज की तो इसमें 6GB रैम के साथ 512GB तक एक्सपेंडेबल 64GB स्टोरेज मिल सकती है। साथ ही इसके एंड्राइड v12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर होने की उम्मीद भी बताई जा रही है।
- 64MP कैमरा, 8GB रैम, 6000mAh बैटरी के साथ जल्द आ रहा है Realme का यह धाकड़ फोन, कीमत होगी सिर्फ इतनी
Realme X11 Pro का कैमरा
रियलमी का यह प्रो फोन एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप में देखा जा सकता है। Realme X11 Pro अपकमिंग फोन में 64 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा. 12 मेगापिक्सल+12 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ दिया जा सकता है। सेल्फी खींचने और वीडियो कॉलिंग पर बात करने के लिए Realme X11 Pro में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है।
Realme X11 Pro की पावरफुल बैटरी
यह फोन फास्ट चार्जर के साथ पेश होने वाला है। इसे 4500 एमएच की लिथियम पॉलीमर धाकड़ बैटरी का सपोर्ट मिलने की उम्मीदें हैं। रियलमी एक्स 11 प्रो में नेटवर्क और कनेक्टिविटी के लिए 2 नैनो सिम स्लॉट, 2G, 3G, 4G बैंड, वाईफाई, 3.5 एमएम ऑडियो जैक के साथ में ब्लूटूथ का सपोर्ट भी कंपनी दे सकती है।
Realme X11 Pro की लॉन्च डेट और कीमत
रियलमी ब्रांड ने अपने इस नए फोन के लॉन्चिंग डेट और कीमत को लेकर कोई डिटेल साझा नहीं की है. लेकिन ऐसी अफवाह सामने आ रही है. कि इस हैंडसेट को जून महीने में लगभग 25,490 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किए जाने की संभावना जताई जा रही है।