Samsung के उड़ेंगे होश! POCO लेकर आ रहा है 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग वाला न्यू स्मार्टफोन

Whatsapp Channel
Telegram channel

POCO M6s: पोको कंपनी भी अपने ब्रांड को आगे बढ़ाने के लिए आए दिन कोई न कोई स्मार्टफोन लॉन्च करती है। अब पोको कंपनी बहुत जल्द POCO M6s स्मार्टफोन मार्केट में लेकर आने वाली है। पोको कंपनी किसी स्मार्टफोन पर लगाता वर्क कर रही है और बहुत जल्द इस को लॉन्च किया जा सकता है। लीक हुई रिपोर्ट से यह पता चला है। कि स्मार्टफोन 8GB रैम के साथ आएगा फोन में सुपर अमोलेड डिस्पले दिया जा सकता है। आइए देख लेते हैं इसके अन्य स्पेसिफिकेशन जो POCO के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में दिए जा सकते हैं।

POCO M6s स्मार्टफोन की डिस्प्ले और प्रोसेसर

बात की जाए इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले की तो इसमें 6.73 इंच की FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले के साथ 2400×1080 पिक्सल्स रेजोल्यूशन दिया जाएगा। फोन में पंच होल डिस्पले और 20:9 का एस्पेक्ट रेश्यो शामिल किया जा सकता हैं। POCO इस अपकमिंग फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 6 Gen 1 ऑक्टा कोर प्रोसेसर का उपयोग किया जा सकता है। इस फोन में 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिए जाने की संभावना है फोन एंड्राइड v12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होगा।

यह भी पढ़ें: OPPO के 8GB रैम और 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे वाले 5G स्मार्टफोन की कीमत में आई भारी गिरावट, फटाफट देखें शानदार डील

POCO M6s स्मार्टफोन के कैमरा परफॉर्मेंस

POCO M6s
POCO M6s

बात किया जाए इस स्मार्टफोन के कैमरा परफॉर्मेंस की तो इसमें सामने की तरफ 16 मेगापिक्सल का f/2.4 Aperture के साथ सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। बैक साइड में ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकते हैं। 50 मेगापिक्सल का f/1.8 Aperture के साथ वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा हो सकता है। 13 मेगापिक्सल का f/2.2 Aperture के साथ अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का f/2.4 Aperture के साथ मैक्रो कैमरा होने की संभावना है।

POCO M6s स्मार्टफोन की बैटरी और कनेक्टिविटी

ओप्पो के इस अपकमिंग फोन में 67 वोल्टेज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की शानदार बैटरी दी जा सकती है। इस फोन में लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, कंपास, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ऑडियो जैक, लाउडस्पीकर, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ V5.3 आदि का सपोर्ट दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: खुल गया OPPO Find N3 Flip के लांच का राज, आप भी जानिए किस दिन भारत में हो सकता है लॉन्च

POCO M6s स्मार्ट फोन की कीमत और लॉन्चिंग डेट

पोको के इस 8GB रैम वाले वेरिएंट की कंपनी ने कीमत 21,990 रुपए रखने के बारे में सोच रही है जिसको कंपनी द्वारा बाद में कम या ज्यादा किया जा सकता है पोको के इस अपकमिंग स्मार्टफोन को इसी महीने लांच किए जाने की संभावना है लेकिन कंपनी ने अभी तक इसकी ऑफिशियली अनाउंसमेंट नहीं की है।

Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment