Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Acer One T9: क्या आप Acer कंपनी का दमदार टेबलेट खरीदना चाहते हैं वह भी एक बजट कीमत में तो आपके लिए एक बहुत ही अच्छी खुशखबरी है। दरअसल Amazon पर एक खास डील चल रही है जिसके तहत Acer One T9 टेबलेट को लगभग आधी कीमत में बेचा जा रहा है। Acer ब्रांड के इस टेबलेट पर अमेजॉन ने 40% का बंपर डिस्काउंट रखा है। बता देगी एसर कंपनी के इस शानदार टेबलेट में 7100mAh की दमदार बैटरी, मीडिया टेक ऑक्टा कोर प्रोसेसर और 1 TB तक एक्सपेंडेबल वाली मेमोरी मिलती है। डिस्काउंट के अतिरिक्त इस टेबलेट पर और क्या-क्या ऑफर दिए जा रहे हैं चलिए जानते हैं इसके बारे में।
Acer One T9 टेबलेट पर डिस्काउंट
एसर के इस टेबलेट की मार्केट में ओरिजिनल प्राइस 29999 रुपए है। अमेजॉन इसे 40% के डिस्काउंट पर दे रहा है जिसके तहत टेबलेट की कीमत सिर्फ 17990 रुपए रखी गई है। एसर के इस 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले टेबलेट को अमेजॉन से ग्रे कलर मैं खरीद सकते हैं। एसर कंपनी के इस शानदार टेबलेट को अमेजॉन से खरीदने पर आप 12009 रुपए का फायदा कर सकते हैं। इस 4GB रैम वाले टेबलेट को खरीदने के लिए अगर आप HDFC बैंक कार्ड से पेमेंट करते हैं. तो 1250 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट और Yes बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1500 रुपए का तुरंत डिस्काउंट पा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: खुल गया OPPO Find N3 Flip के लांच का राज, आप भी जानिए किस दिन भारत में हो सकता है लॉन्च
Acer One T9 टेबलेट पर ऑफर्स
इस टेबलेट पर आपको 2 ऑफर्स दिए जा रहे हैं जिनमें पहला एक्सचेंज ऑफर है। एक्सचेंज ऑफर के दौरान आप अपना पुराना टेबलेट एक्सचेंज करवा सकते हैं और बदले में 16100 रुपए के मैक्सिमम एक्सचेंज बोनस का फायदा उठा सकते हैं। लेकिन मैक्सिमम 16100 रुपए का डिस्काउंट पाने के लिए आपका पुराना टेबलेट अच्छी कंडीशन में होना जरूरी है। इस टेबलेट पर दूसरा ऑफर्स EMI का है जिसके तहत आप मात्र 860 रुपए की मंथली ईएमआई किस्त देकर Acer के इस शानदार टेबलेट को अपना बना सकते हैं।
Acer One T9 टेबलेट की खासियत
इस टेबलेट की खासियत की बात करें तो इसे मेटल बॉडी के साथ तैयार किया गया है. इसमें 10.1 इंच की 1920×1200 पिक्सल्स रेजोल्यूशन वाली IPS WUXGA इंसेल डिस्प्ले दी गई है। जिसके साथ 350 नीट्स ब्राइटनेस ही मिलती है। प्रोसेसर की बात करें तो इस टेबलेट में मीडियाटेक ऑक्टा कोर MTK8768W चिप का इस्तेमाल दिया गया है जो कि एंड्राइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करता है। Acer One T9 टेबलेट के अंदर 4GB रैम, 64GB इंटरनल मेमोरी और 1 TB तक एक्सपेंडेबल वाली मेमोरी मिलती है।
यह भी पढ़ें: Samsung के उड़ेंगे होश! POCO लेकर आ रहा है 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग वाला न्यू स्मार्टफोन
Acer कंपनी के इस टेबलेट में फिक्स्ड फोकस के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियल में 13 मेगापिक्सल का सोनी आईमैक्स सेंसर ड्यूल कैमरा मौजूद है। Acer कंपनी के इस टेबलेट को पावर देने के लिए इसमें यूएसबी टाइप सी चार्जर वाली 7100mAh की धाकड़ बैटरी दी जाती है। इसके अलावा इस पावरफुल टेबलेट में Bluetooth 5.0, डुएल बैंड वाईफाई और 4G VoLTE सिम सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए।