Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Poco M3: क्या आप भी ऐसे किसी स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं जिसका बजट कम हो और क्वालिटी अच्छी हो Poco का यह मोबाइल आपके लिए बेस्ट है। 6GB रैम 128GB इंटरनल स्टोरेज वाला पोको M3 Amazon दे रहा है मात्र 569 रुपए में तो आइए जानते हैं कि आप इस ऑफर का लाभ किस प्रकार उठा पाएंगे।
Poco M3 पर ऑफर
यदि आप इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए किसी भी मार्केट में जाते हैं वहां जाकर इस 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में पूछते हैं तो आपको ही स्मार्ट फोन 15,000 रुपए का बताया जाता है। मार्केट में हमें यह स्मार्टफोन महंगा बताया जाता है। लेकिन आप अमेजॉन के डिस्काउंट ऑफर में खरीदते हैं तो आपको 20% का डिस्काउंट के साथ स्मार्टफोन आपको 11,899 रुपए का मिलने वाला है। यानी कि आप करीब करीब 3100 बचा पाएंगे। यदि आप इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए J&K Bank कार्ड का उपयोग करते हैं तो आपको इंस्टेंट 10% का डिस्काउंट दिया जाता है।
Poco M3 पर EMI ऑफर
यदि आप इस स्मार्टफोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन आपके पास इतना बजट नहीं है तो आप इस स्मार्टफोन को EMI पर खरीद लीजिए आपको 1 साल मैं हर महीने आपको 569 रुपए की EMI किस्त देनी होगी Poco M3 की EMI Amazon Pay ICICI Credit Card से 3 महीने में कंप्लीट करते हो तो आपको 291 रुपए का डिस्काउंट दिया जाता है। यदि आप इस ईएमआई को 6 महीने में पूरी करते हो तो आपको 503 रुपए का डिस्काउंट मिलता है।
Poco M3 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन
पोको M3 में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस Display दिया गया है, रेजोल्यूशन 2340×1080 Pixel मिलता है। 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:5.9 होता है। बात की जाए इसके प्रोसेसर की तो आपको इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 665 दिया गया है। स्मार्टफोन एंड्राइड 10 पर चलता है। इसमें आपको 6GB रैम 128GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलती है जिसको 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:13,000 रुपए से भी कम मै खरीदें 6GB रैम 128GB इंटरनल स्टोरेज वाला Poco X3 Pro अमेजॉन की खास डील आपके लिए
Poco M3 कैमरा परफॉर्मेंस
ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें आपको 48 मेगापिक्सल का f/1.79 Aperture के साथ मेन कैमर आएगा 2 मेगापिक्सल का f/2.4 Aperture के साथ माइक्रो कैमरा मिलता है। 2 मेगापिक्सल का f/2.4 Aperture के साथ डेप्थ कैमरा सेंसर देखने को मिलता है। 8 मेगापिक्सल का f/2.0 Aperture साथ सेल्फी और वीडियो कैमरा दिया गया है।
Poco M3 battery backup
पोको M3 मैं आपको 6000mAh एक बैटरी दी गई है कनेक्टिविटी के लिए आपको इसमें USB Type-C, GPS, ब्लूटूथ v5.0, 4G VoLTE, 4G LTE, Wi-Fi, GPRS और फ्लैशलाइट दी गई है।