Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Motorola Edge 20 Pro 5G: क्या आप भी कम बजट का स्मार्टफोन खोज रहे हैं क्या आप मोटोरोला का स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं। तो आप आज इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं जिसमें 108 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले मोटोरोला एज 20 प्रो 5G को आप अमेजॉन से 1,026 खरीद सकते हैं। तो आइए जानते हैं आप इस स्मार्टफोन को किस प्रकार खरीद सकते हैं।
Motorola Edge 20 Pro 5G पर डिस्काउंट ऑफर
यदि आप मोटोरोला की इस स्मार्टफोन को मार्केट में खरीदने के लिए जाते हैं तो आपको यह स्मार्टफोन 46,000 रुपए का बताया जाता है यदि आप अमेजॉन के इस डिस्काउंट ऑफर है के तहत खरीदते हैं तो आपको 34% डिस्काउंट के साथ आपको 29,999 रुपए का दिया जाता है। यानी कि आप इस स्मार्टफोन पर 16,000 रुपए बचा सकते हैं। स्मार्टफोन में आपको 1 ईयर की क्वॉरेंटाइन दी गई है।
Motorola Edge 20 Pro 5G पर EMI ऑफर
यदि आप Motorola Edge 20 Pro 5G को EMI ऑफर के तहत खरीदते हैं। तो आपको Amazon इसका भी ऑप्शन दिया है। यदि आप अमेजॉन पर इस स्मार्टफोन को EMI पर खरीदते हैं तो आपको हर महीने 1,126 रुपए की ईएमआई देनी होती है। यानी कि आपको 1 साल के अंदर इस मोबाइल का पेमेंट देना होगा। इस स्मार्टफोन का पेमेंट करने के लिए आप Net Banking, Credit Card, Debit Card और ATM Card से भी पेमेंट कर सकते हैं।
Motorola Edge 20 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन
2400×1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 6.7 inch ka full HD+ AMOLED डिस्पले स्क्रीन दिया गया है जिसका डिस्प्ले हॉस्पेट रेश्यो 20:9 और रिफ्रेश रेट 144Hz होता है। इसमें आपको क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 870 5G Processor दिया गया है। स्मार्टफोन एंड्राइड 11पर काम करता है। इसमें आपको 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है।
यह भी पढ़ें:Amazon का कमाल का ऑफर दे रहा है Motorola Edge 20 Fusion 5G मात्र 836 रुपए में खरीद लो फिर मौका नहीं मिलेगा
Motorola Edge 20 Pro 5G कैमरा क्वालिटी
मोटोरोला एज 20 प्रो 5G मैं आपको f/1.9 Aperture के साथ 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। f/2.2 Aperture के साथ आपको अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है और 8 मेगापिक्सल का f/3.4 Aperture के साथ माइक्रो कैमरा दिया गया है। सामने की तरफ आपको f/2.25 Aperture के साथ 32 मेगापिक्सल का सामने वाला कैमरा मिलता है।
Motorola Edge 20 Pro 5G Battery क्वालिटी
इसमें आपको 4500mAh की बड़ी ही शानदार बैटरी दी गई है जिसके अंदर 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए आपको इसमें GPS/A-GPS, ड्यूल सिम, फिंगरप्रिंट रीडर, फेस अनलॉक, 2G, 3G, 4G, 5G, EDGE, GPRS, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलरोमीटर, एंबिएंट लाईट सेंसर